बिहार स्कूल एग्जामिनेशंस बोर्ड (BESB) ने 10वीं की परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने नतीजों की घोषणा आज (गुरुवार, 22 जून) लगभग 1 बजे की। नतीजों से यह पता चलता है कि राज्य में महज 51 फीसद छात्र ही पास हो पाए हैं। वहीं 49 फीसद छात्र फेल हो गए हैं। वहीं नतीजे सामने आने के बाद टॉपर्स के नाम भी सामने आ गए हैं। इस साल 10वीं की परीक्षा में गोविंद सिंह हाई स्कूल के प्रेम कुमार ने टॉप किया है। प्रेम कुमार ने 465 अंक हासिल कर बोर्ड में टॉप किया है। प्रेम कुमार को 93 फीसदी अंत हासिल हुए। वहीं भव्या कुमारी, 464 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। भव्या कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा हैं। इसके अलाव सिमुलतला आवासीय विद्यालय की हर्षिता कुमारी, 462 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रही। वहीं कई और छात्रों ने भी कीर्तिमान बनाते हुए टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। आइए जानते हैं कौन है वे टॉप 10 छात्र।
1. प्रेम कुमार- गोविंद हाई स्कूल- 465
2. भव्या कुमारी- सिमुलतला आवासीय विद्यालय-464
3. हर्षिता कुमारी- सिमुलतला आवासीय विद्यालय 462
4. अनिल कुमार राय – कारकुन लाल हाईस्कूल, अल्ताहाट- 460
5. शुभम कुमार पांडे- एसजेआर हाईस्कूल, बिशुनपुर- 460
6. शिवम कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 460
7. दीपालोक कौशिक- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 459
8. मानव गोपाल- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 458
9. सत्यजीत कुमार- आरपीएस हाईस्कूल, पोखरिया- 458
10. प्रज्ञा आनंद-सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 458
इस साल के 10वीं के नतीजों की बात करें तो बिहार में लगभग 8 लाख 56 हजार से ज्यादा बच्चे ही पास हो सके हैं। वहीं परीक्षा देने वाले लगभग आधे छात्र फेल हो गए। बोर्ड में 10वीं का पासिंग फीसद इस साल 51.37 का रहा। यानी मोटे तौर पर देखा जाए तो मजह 51 फीसद छात्र ही पास हो पाए। बता दें कि इस बार करीब 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी।