Bihar Board 10th Compartmental Result 2018 Date: Bihar Board 10th Compartment Result 2018 की घोषणा जल्द होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक Bihar Board 10th Compartment Result 2018 की घोषणा 29 अगस्त तक हो सकती है। रिजल्ट BSEB अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। नतीजे देखने के लिए आपको BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। चलिए जानते हैं Bihar Board 10th Compartment Result 2018 आप कैसे चेक कर सकते हैं। Bihar Board 10th Compartment Result 2018 देखने के लिए सबसे पहले विजिट करें http://www.bsebssresult.com/bseb/ पर। नतीजे जारी होने पर आपको Bihar Board 10th Compartment Result 2018 का नोटिफिकेशन लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद मांगी गई डिटेल्स सबमिट करें। डिटेल्स सबमिट करते ही नतीजे खुल जाएंगे।

Bihar Board 10th Compartment Result 2018 के साथ-साथ Bihar Board 12th Compartmental Results 2018 भी अगले सप्ताह में जारी होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि दोनों रिजल्ट्स की तारीख को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Bihar Board 10th Compartment Result 2018 और Bihar Board 12th Compartmental Results 2018, दोनों एक ही दिन जारी हो सकते हैं। 10वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा में लगभग 1,304 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। कम्पार्टमेंट परीक्षा जुलाई 2018 में आयोजित हुई थी। उम्मीदवार http://www.bsebssresult.com/bseb/ के अलावा http://www.biharboard.ac.in और http://www.biharboardonline.gov.in पर भी नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके अलावा बोर्ड की पार्टनर वेबसाइट http://www.indiaresults.com से भी नतीजे चेक कर सकेंगे।