बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 10 के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की आंसर की 20 मार्च 2021 को जारी कर दी है। BSEB Class 10 board exam के लिए उपस्थित होने वाले छात्र आंसर की को आधिकारिक साइट, biharboardonline.bihar.gov पर देख सकते हैं। बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं की परीक्षा 17 फरवरी, 2021 से 24 मार्च, 2021 तक आयोजित की गई थी। छात्र विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और मातृभाषा से ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के लिए बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 10 आंसर की देख सकते हैं। 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी को खत्म हुईं थी। बोर्ड ने इससे पहले ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर के लिए Asnwer key जारी कर दी थी, जिसके लिए 16 मार्च, 2021 तक आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया था।

Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Check Details here

छात्र 22 मार्च 2021 तक कक्षा 10 की आंसर की के लिए आपत्ति उठा सकेंगे। बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 10 की आंसर की डाउनलोड करने और लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट चेक सकते हैं। बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अधिकांश केंद्रों पर मूल्यांकन की प्रक्रिया लगभग समाप्त हो चुकी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट भी घोषित हो सकते हैं। कॉपियों की चेकिंग के बाद कला, विज्ञान और वाणिज्य के टॉपर्स की कॉपियों और टॉपर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन भी होगा जिसके बाद मेरिट भी तैयार होगी।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    14:19 (IST)23 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates:बोर्ड ने कही ये बात

    बोर्ड को मिली सूचना के अनुसार अभी भी कई केंद्रों पर कॉपियों की जांच नहीं हो पाई है। इंटर की परीक्षा में साढ़े 13 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।

    13:56 (IST)23 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: होली के पहले जारी हो सकता है 12वीं परीक्षा का परिणाम

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का परिणाम होली से पहले घोषित कर दिया जाएगा. अगर थोड़ी बहुत देरी भी हुई तो अप्रैल के पहले सप्ताह में रिजल्ट निश्चित तौर पर जारी कर दिया जाएगा।

    13:22 (IST)23 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: नतीजे घोषित करने की तैयारी में है बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड

    बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इस वर्ष भी अन्य राज्य बोर्ड की तुलना में सबसे पहले परीक्षा का आयोजन किया और अब नतीजे घोषित करने की तैयारी में है.

    12:49 (IST)23 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: होली के पहले जारी हो सकता है रिजल्ट

    इंटर की कॉपियों की जांच हो गयी है और मैट्रिक की कॉपियों की जांच 24-25 मार्च तक हो जाएगी. ऐसे में संभावना है कि इंटर का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा. सूत्रों से मिल जानकारी के अनुसार होली से पहले इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा।

    12:37 (IST)23 Mar 2021
    बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स

    स्टेप 1: biharboardonline.bihar.gov.in या jagranjosh.com पर जाएं

    स्टेप 2: बीएसईबी बोर्ड 10 वीं परिणाम 2021 की जांच के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें

    स्टेप 3: अपेक्षित जानकारी जमा करें

    स्टेप 4: आपका बिहार बोर्ड 10 वीं परिणाम 2021 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

    स्टेप 5: पीडीएफ डाउनलोड करें / बीएसईबी परिणाम 2021 का प्रिंटआउट लें

    12:11 (IST)23 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: बोर्ड परीक्षा लेने वाला पहला राज्य बना बिहार

    बिहार इस साल बोर्ड परीक्षा देने वाला पहला भारतीय राज्य था. परीक्षा COVID-19 मानदंडों के अनुसार आयोजित की गई थी. बोर्ड ने दिशानिर्देशों का एक सेट जारी किया था जैसे कि परीक्षा के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य था और जूते पहनना प्रतिबंधित था.

    11:35 (IST)23 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: इतने स्टूडेंट्स ने दी है बोर्ड की परीक्षा

    बोर्ड (BSEB) ने राज्य भर में फैले विभिन्न केंद्रों पर 1 फरवरी से 13 फरवरी, 2021 तक BSEB Class 12th Exam 2021 की परीक्षा आयोजित की थी. इस साल BSEB इंटरमीडिएट परीक्षा (BSEB Intermediate Exam 2021) में लगभग 13.5 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 7.03 लाख उम्मीदवार लड़के हैं और 6.46 लाख लड़कियां हैं.

    11:08 (IST)23 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: जल्द घोषित होने वाला है परिणाम

    उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड (Bihar Board) अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट परीक्षा (BSEB Intermediate) का रिजल्ट (Bihar Board Intermediate Result 2021) जल्द ही घोषित करेगा.

    10:31 (IST)23 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates:फिलहाल नहीं हुई है कोई आधिकारिक पुष्टि

    कक्षा 12 वीं (इंटरमीडिएट) और कक्षा 10 वीं (मैट्रिक) के परिणाम के सही समय और तारीख के बारे में बिहार बोर्ड द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बीएसईबी ने इन परीक्षाओं के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है।

    10:14 (IST)23 Mar 2021
    Bihar Board Result 2021 10th Class Date

    परीक्षा की तारीख: 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक

    रिजल्ट: अप्रैल 2021 के पहले सप्ताह में संभावित

    आवेदन की स्क्रूटनी: अप्रैल 2021 के दूसरे सप्ताह में

    कम्पार्टमेंट परीक्षा: मई 2021

    09:48 (IST)23 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: पिछले साल का रिजल्ट

    पिछले साल, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020 की घोषणा 24 मार्च को की गई थी, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष भी परिणाम मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं. बिहार बोर्ड 12 वीं के रिजल्ट में कुल 80.44% छात्र सफल हुए थे. इंटर साइंस स्ट्रीम में नेहा कुमारी ने 476 अंक (95.2%) लाकर राज्य में टॉप किया.

    09:26 (IST)23 Mar 2021
    प्रधान परीक्षक को प्रतिदिन मिलेंगे 600 रुपये

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर की कॉपियों की जांच करने वाले प्रधान परीक्षकों के लिए प्रतिदिन 600 रुपये पारिश्रमिक निर्धारित किया है। वहीं 25 अंकों वाली कॉपी जांच करने पर परीक्षकों को बोर्ड द्वारा प्रति कॉपी 12 रुपये प्रदान किए जाएंगे।

    08:41 (IST)23 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: 10 वीं की परीक्षा का आंसर की जारी

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) बीएसईबी 10वीं परीक्षा के 'आंसर की' शनिवार (20 मार्च 2021) को जारी कर दिए. जो उम्मीदवार बिहार बोर्ड की कक्षा 10 वीं की परीक्षा 2021 में उपस्थित हुए, वे अपनी आंसर की ऑनलाइन biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं.

    08:23 (IST)23 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: यहां देखिए ऑनलाइन रिजल्ट

    रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in, biharboard.ac.in, biharboard.online, या biharboardonline.com पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

    07:46 (IST)23 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: रिजल्ट हो सकता है पेंडिंग

    प्रैक्टिकल का अंक नहीं मिलने के कारण इनका रिजल्ट पेंडिंग हो सकता है. बिहार बोर्ड ने इस संबंध में डीएम के साथ डीईओ को निर्देश दिया है कि ऐसे स्कूल पर कार्रवाई की जाए. क्योंकि, छात्रों के रिजल्ट के लटकने का कारण इन स्कूल-कॉलेजों की लापरवाही होगी. जिले में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल का अंक अब तक नहीं भेजे गये हैं. इसमें साइंस, सोशल साइंस के प्रोजेक्ट वर्क इंटरनल एसेसमेंट, म्यूजिक इन सबके प्रैक्टिकल अंक बिहार बोर्ड को नहीं भेजे गए हैं.

    07:27 (IST)23 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: पास होने के लिए इतने अंक लाना जरूरी

    बिहार बोर्ड के छात्रों को थ्योरी में न्यूनतम 30 फीसदी और प्रत्येक विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा में 40 फीसदी अंक हासिल करने होंगे.उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एक चेक रखने की सलाह दी जाती है.

    07:11 (IST)23 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: टॉपर का इंटरव्यू लिया जाएगा इंटरव्यू

    इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को समाप्त हो गया. पूरे बिहार के 130 मूल्यांकन का रिपोर्ट भी क्षेत्रीय कार्यालय में जमा हो गया है. मार्क्स फ्वॉयल व अवार्ड शीट क्षेत्रीय कार्यालय में जमा हो गया है. अब मार्क्स का वेरिफिकेशन जारी है. वेरिफिकेशन के बाद टॉपर की लिस्ट तैयारी होगी. इसके बाद टॉपर का इंटरव्यू लिया जायेगा. इसके तुरंत बाद बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी कर देगा. सूत्रों के अनुसार रिजल्ट 26 मार्च तक जारी कर दिया जायेगा.

    06:58 (IST)23 Mar 2021
    Matric Result: इस हफ्ते खत्म होगी मैट्रिक की कॉपियों की जांच

    इंटर की कॉपियों के बाद अब मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य जारी है. निर्देश है कि 24 मार्च तक हर हाल में मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाए. इसके लिए कुछ विशेष निर्देश भी जारी किए गए हैं. बिहार बोर्ड का टारगेट है कि अप्रैल के पहले या दूसरे हफ्ते में मैट्रिक परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया जाए.

    06:43 (IST)23 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: इंटर में 6.46 लाख छात्राएं

    बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा के लिए करीब साढ़े 13 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 7.03 लाख छात्र और 6.46 लाख छात्राएं हैं. इन सबको अपने रिजल्ट का इंतजार है।

    06:31 (IST)23 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: इतने छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

    बोर्ड ने 1 फरवरी से 13 फरवरी, 2021 के बीच BSEB कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। इस साल लगभग 13.5 लाख उम्मीदवारों ने BSEB इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें से 7.03 लाख उम्मीदवार लड़के हैं और 6.46 लाख लड़कियां हैं।

    21:55 (IST)22 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: इन वेबसाइट के माध्यम से देख सकेंगे रिजल्ट

    एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, कक्षा 12 के छात्र biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in, biharboard.ac.in, biharboard.online या biharboardonline .com पर परिणामों की ऑनलाइन जाँच कर सकेंगे।

    20:56 (IST)22 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: अफवाहों से बचें

    अफवाहों से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल बिहार बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल घोषणाओं पर भरोसा करें। बिहार बोर्ड से जुड़ी जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर पर जाएं।

    15:06 (IST)22 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: आंसर की हो चुकी है जारी

    बिहार में 10 वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी को खत्म हो गईं थी। जब कि 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी को खत्म हुईं थी। बोर्ड ने इससे पहले ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर के लिए Asnwer key जारी कर दी थी, जिसके लिए 16 मार्च, 2021 तक आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया था।

    14:35 (IST)22 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: कंपार्टमेंटल परीक्षा के बारे में

    जो छात्र बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 में एक या दो विषयों में असफल होते हैं, वे उन विषयों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा लिखकर खुद को फिर से साबित कर सकते हैं. इससे छात्रों को अपने शैक्षणिक वर्ष को बचाने में मदद मिलेगी. छात्र ऑनलाइन फॉर्म भरकर और मामूली शुल्क देकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

    14:00 (IST)22 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: इस वेबसाइट पर जारी होंगे परिणाम

    बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने 1 फरवरी से 13 फरवरी, 2021 तक इंटरमीडिएट या कक्षा 12 के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। इस एग्जाम के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएगें।

    13:33 (IST)22 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: रिजल्ट को लेकर नहीं है अभी कोई आधिकारिक जानकारी

    उम्मीद है कि बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही कक्षा 12 या इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा। हालाँकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक बोर्ड द्वारा नहीं की गई है।

    13:08 (IST)22 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: 10वीं कक्षा की आंसर की जारी

    बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2021 के सभी विषयों में पूछे गए 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की आंसर की जारी कर दी है। वे छात्र जिन्होंने 10वीं की परीक्षा में भाग लिया था वे। संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आंसर की देख सकते हैं।

    12:38 (IST)22 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: ऐसे दर्ज कर पाएंगे आपत्ति

    इन आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका भी दिया गया है। जो छात्र आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं वे 22 मार्च, 2021 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

    12:03 (IST)22 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: इस वेबसाइट से दर्ज कर पाएंगे आपत्ति

    बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2021 के सभी विषयों में पूछे गए 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाना होगा।

    11:40 (IST)22 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: इतने छात्रों ने लिया था परीक्षा में भाग

    इस साल इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए 13.5 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। साथ ही, अन्य 16.8 लाख उम्मीदवारों ने बीएसईबी, बिहार बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. 10 वीं का परिणाम कक्षा 12 के बाद जारी हो सकता है।

    11:15 (IST)22 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: 2020 में ऐसा रहा था रिजल्ट

    बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) इंटर परीक्षा 2020 में चार लाख 43 हजार 284 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए थे, वहीं सेकेंड डिविजन में चार लाख 69 हजार 439 और 56 हजार 115 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन में पास हुए थे।

    10:55 (IST)22 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: इन स्टेप से देख सकेंगे आंसर की

    चरण 1: आधिकारिक वेबसाइटों- biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.online पर जाएं
    चरण 2: the मैट्रिक आंसर की लिंक पर क्लिक करें
    चरण 3: आंसर की के साथ एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई
    चरण 4: चेक करें, और आगे के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें।

    10:36 (IST)22 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Updates: 12वीं परीक्षा की आंसर की हो चुकी है पहले जारी

    12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी को खत्म हुईं थी। बोर्ड ने इससे पहले ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर के लिए Asnwer key जारी कर दी थी, जिसके लिए 16 मार्च, 2021 तक आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया था।

    09:48 (IST)22 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: रिजल्ट जारी होने पर इन स्टेप्स से देख पाएंगे रिजल्ट

    स्टेप्स 1: biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
    स्टेप्स 2: बीएसईबी बोर्ड 10 वीं परिणाम 2021 की जांच के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें।
    स्टेप्स 3: अपेक्षित जानकारी जमा करें।
    स्टेप्स 4: आपका बिहार बोर्ड 10 वीं परिणाम 2021 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
    स्टेप्स 5: पीडीएफ डाउनलोड करें / बीएसईबी परिणाम 2021 का प्रिंटआउट लें।

    09:05 (IST)22 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Updates: पिछले साल इस तारीख को जारी किया था परिणाम

    पिछले साल बिहार बोर्ड ने राष्ट्रीय लॉकडाउन की घोषणा से ठीक पहले 25 मार्च, 2020 को बीएसईबी 12 वीं का रिजल्ट 2020 जारी किया था। इस वर्ष बोर्ड को मार्च के अंत तक की इंटर परीक्षा के लिए परिणाम जारी करने की उम्मीद है।

    08:53 (IST)22 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: 10वीं और 12वीं कक्षा की आंसर की हो चुकी हैं जारी

    बिहार में 10 वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी को खत्म हो गईं थी। जब कि 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी को खत्म हुईं थी। बोर्ड ने इससे पहले ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर के लिए Asnwer key जारी कर दी थी, जिसके लिए 16 मार्च, 2021 तक आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया था। वहीं 20 मार्च को 10वीं की आंसर की जारी की जा चुकी हैं।

    08:21 (IST)22 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: कब तक आ सकता है रिजल्ट

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड अफसर ने बताया कि सबकुछ ठीक रहा तो इंटरमीडिएट का रिजल्ट होली से पहले जारी कर दिया जाएगा. अगर थोड़ी बहुत देरी भी हुई तो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जरूर घोषित कर सकता है.

    08:04 (IST)22 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: ये पेपर हुए थे रद्द

    बिहार बोर्ड की ओरे से बताया गया कि मैट्रिक परीक्षा (bihar matric result 2021) की कॉपियों का मूल्यांकन 12 मार्च से 24 मार्च के बीच किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन में इसलिए वक्त लगा क्योंकि सोशल साइंस का पेपर रद्द हुआ था।

    07:49 (IST)22 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट

    रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इन स्टेप्स के जरिए अपना रिजल्ट देख पाएंगेआधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएंहोम पेज पर, 'रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करेंअब, अपनी स्ट्रीम चुनेंआपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगालॉग इन करने के लिए अपनी जानकारी दर्ज करेंअब आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगाबिहार बोर्ड परिणाम डाउनलोड करें, भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

    07:27 (IST)22 Mar 2021
    Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Date Live Updates: ऐसे हो रहा है मूल्यांकन

    BSEB ने 13 मार्च से कक्षा 10 वीं के पेपर का मूल्यांकन शुरू किया और 24 मार्च तक इसका समापन होगा. दूसरी ओर, कक्षा 12 वीं का पेपर मूल्यांकन 15 मार्च तक संपन्न होने की उम्मीद थी, लेकिन इसमें देरी हुई है।