Bihar Board 12th Result 2024 का इंतजार प्रदेश के हजारों छात्र-छात्राएं कर रहे हैं, जो रिजल्ट के बाद अपने करियर को लेकर आगे की पढ़ाई के बारे में फैसला करेंगे। बिहार बोर्ड रिजल्ट को लेकर आई ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम पूरा होने के बाद बिहार बोर्ड ने 12वीं कक्षा के टॉपर्स के लिए इंटरव्यू डेट भी जारी कर दी है।
Bihar Board 12th Result 2024: कब होंगे टॉपर्स के इंटरव्यू ?
बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 में आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, इंटरमीडिएट की कॉपियों की जांच पूरी होने के बाद 12वीं कक्षा के लिए टॉपर छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू 11 मार्च से लेना शुरू किया जाएगा। हालांकि अभी तक बिहार बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।
Bihar Board 12th Result 2024: पास होने के लिए लाने होंगे इतने प्रतिशत नंबर
बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे तभी वो पास हो सकेंगे। अगर आपने भी बिहार बोर्ड की परीक्षाएं दी हैं और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप बहुत कम समय में अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने की स्टेप- बाय-स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1- बिहार बोर्ड 12वीं का एग्जाम दे चुके छात्रों को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- होम पेज पर जाने के बाद आपको इंटरमीडिएट लास्ट एग्जाम रिजल्ट का लिंक ओपन करना होगा।
स्टेप 3- लिंक ओपन करने के बाद आपको अपनी क्रेडेंशियल्स को दर्ज करना होगा।
स्टेप 4- क्रेडेंशियल्स को दर्ज करने के बाद आपको लॉगिन करना होगा, जिसके बाद आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
Bihar Board 12th Result 2024: पिछले साल कब जारी हुए थे बिहार बोर्ड के रिजल्ट ?
पिछले साल यानी 2023 में बिहार बोर्ड के रिजल्ट की बात करें, तो बोर्ड की तरफ से 21 मार्च को 12वीं और 31 मार्च को 10वीं के नतीजे जारी किए गए थे। इसी आधार पर उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड इस बार भी पिछली तारीखों के आधार पर परिणामों को जारी कर सकता है।