बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। जिन स्टूडेंट्स को Bihar Board BSEB 12th Result 2021 का इंतजार है, वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in, bsebssresult.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करके चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद वेबसाइट थोड़ी स्लो हो गई थी।

Bihar Board 12th Result 2021 Check Details here

बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। इसमें 13.84 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। जबकि 16.8 लाख उम्मीदवारों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। 10 वीं का रिजल्ट कक्षा 12वीं के रिजल्ट के बाद जारी होगा। बीते साल बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कुल 80.44 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली थी। इस बार भी बोर्ड ने कॉपियों का मूल्यांकन के बाद मार्क्स फीड करने के लिए करने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल किया, जिससे टाइम भी कम लगा और मार्क्स बिना गलती के पोस्ट हो गए हैं। आपको बता दें कि टॉपर्स की जांच के लिए हर साल बोर्ड टॉप 10 हाई स्कोर पाने वाले टॉपर्स का वेरिफिकेशन करता है।

Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Check Details here

Live Blog

13:01 (IST)27 Mar 2021
Bihar Board 12th Inter Result 2021 Live Updates: इतने लाख छात्र हुए पास

इस साल BSEB इंटरमीडिएट परीक्षा में बैठने वाले कुल 13.4 लाख उम्मीदवारों में से 10.4 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है।

कला: 77.97%

वाणिज्य: 91.48%

विज्ञान: 76.28%

12:36 (IST)27 Mar 2021
Bihar Board 12th Inter Result 2021 Live Updates: पिछले साल के मुकाबले कम रहा रिजल्ट

इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में पास प्रतिशत 78.04 प्रतिशत था, जो पिछले साल 80.44 प्रतिशत था। इस साल 3,61, 597 छात्र फर्स्ट डिवीजन के साथ पास हुए हैं, जबकि 5,42, 993 सेकेंड डिवीजन के साथ और 1,41,352 छात्र थर्ड डिविजियो के साथ पास हुए हैं।

11:42 (IST)27 Mar 2021
Bihar Board 12th Inter Result 2021 Live Updates: इस तारीख को होंगे कांपार्टमेंट एग्जाम

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट कांपार्टमेंट एग्जाम की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह एग्जाम 29 अप्रैल, 2021 से 10 मई, 2021 तक आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए फार्म भरने की तिथि 5 अप्रैल, 2021 से 10 अप्रैल, 2021 तक निर्धारित है।

11:03 (IST)27 Mar 2021
Bihar Board 12th Inter Result 2021 Live Updates: स्क्रुटिनी हेतु देना होगा इतना शुल्क

बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट एग्जाम 2021 में भाग लेने वाले स्टूडेंट यदि अपने किसी एक विषय या किसी भी विषय में मिले अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे अपने उस विषय की उत्तरपुस्तिका के स्क्रुटिनी हेतु 1 अप्रैल, 2021 से 7 अप्रैल, 2021 तक 70 रुपए शुल्क दे कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

20:45 (IST)26 Mar 2021
Bihar Board 12th Inter Result 2021 Live Updates: पिछले साल के मुकाबले कम रहा है इस बार का रिजल्ट

इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में पास प्रतिशत 78.04 प्रतिशत था, जो पिछले साल 80.44 प्रतिशत था। कॉमर्स स्ट्रीम में भी पास प्रतिशत कम हुआ, जबकि स्ट्रीम में यह पिछले साल 93.26 प्रतिशत से गिरकर 91.48 प्रतिशत हो गया, आर्ट्स स्ट्रीम में यह पास प्रतिशत 81.44 प्रतिशत से घटकर 77.97 प्रतिशत हो गया। जबकि विज्ञान स्ट्रीम में यह इस वर्ष 77.39 प्रतिशत से 76.2 प्रतिशत रहा।

19:47 (IST)26 Mar 2021
Bihar Board 12th Inter Result 2021 Live Updates: इन तारीखों को हुई थी परीक्षा

12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 1 से 13 फरवरी 2021 के बीच किया गया था.  कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षाओं का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के तहत किया गया था.  परीक्षा केंद्र के 200 मीटर क्षेत्रफल में धारा 144 लागू की गई थी.

19:19 (IST)26 Mar 2021
Bihar Board 12th Inter Result 2021 Live Updates: 3,61, 597 छात्र हुए फर्स्ट डिवीजन पास

इस साल 3,61, 597 छात्र फर्स्ट डिवीजन के साथ पास हुए हैं, जबकि 5,42, 993 सेकेंड डिवीजन के साथ और 1,41,352 छात्र थर्ड डिविजन के साथ पास हुए हैं

18:59 (IST)26 Mar 2021
Bihar Board 12th Inter Result 2021 Live Updates: 471 अंकों के साथ सुनंदा कुमारी अव्वल

500 में से 471 अंकों के साथ बिहार इंटरमीडिएट की कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में सुनंदा कुमारी अव्वल रहीं।

18:25 (IST)26 Mar 2021
Bihar Board 12th Inter Result 2021 Live Updates: इतने प्रतिशत छात्र हुए पास

बिहार बोर्ड (BSEB) की इंटरमीडिएट परीक्षा का पास प्रतिशत इस साल 77.97 प्रतिशत रहा। कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 91.48 प्रतिशत रहा जबकि साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 76.28 प्रतिशत था।

17:47 (IST)26 Mar 2021
Bihar Board 12th Inter Result 2021 Live Updates: कॉमर्स में इतने छात्रों ने लिया था भाग

बीएसईबी इंटरमीडिएट कॉमर्स परीक्षा में कुल 73,901 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 48,441 उम्मीदवार लड़के और 25,460 लड़कियां थीं।

17:15 (IST)26 Mar 2021
Bihar Board 12th Inter Result 2021 Live Updates: 12वीं में इतने प्रतिशत छात्र हुए पास

बिहार बोर्ड में इतने छात्र -छात्राएं हुए पास

लड़कियां : 80.57%
लड़के : 75.71%

विज्ञान-

लड़कियां : 80.24%
लड़के : 74.45%

कॉमर्स-

लड़कियां : 94.50%
लड़के : 89.90%

कला -

लड़कियां : 79.90%
लड़के : 74.89%

16:51 (IST)26 Mar 2021
Bihar Board 12th Inter Result 2021 Live Updates: इन स्टेप्स कों करें फॉलो

छात्र वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं। होमपेज पर उपलब्ध ‘रिजल्ट लिंक’ पर क्लिक करें। नई विंडो में, पंजीकरण और रोल नंबर दर्ज करें। परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे। डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें

16:28 (IST)26 Mar 2021
Bihar Board 12th Inter Result 2021 Live Updates: इस साल कम छात्र हुए पास

इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में पास प्रतिशत 78.04 प्रतिशत था, जो पिछले साल 80.44 प्रतिशत था। कॉमर्स स्ट्रीम में भी पास प्रतिशत कम हुआ, जबकि स्ट्रीम में यह पिछले साल 93.26 प्रतिशत से गिरकर 91.48 प्रतिशत हो गया, आर्ट्स स्ट्रीम में यह पास प्रतिशत 81.44 प्रतिशत से घटकर 77.97 प्रतिशत हो गया। जबकि विज्ञान स्ट्रीम में यह इस वर्ष 77.39 प्रतिशत से 76.2 प्रतिशत रहा।

16:08 (IST)26 Mar 2021
Bihar Board 12th Inter Result 2021 Live Updates: बिहार बोर्ड के ये हैं टॉपर

साइंस स्ट्रीम में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया है। सुनंदा कुमारी कॉमर्स स्ट्रीम में टॉपर थीं, जबकि मधु भारती और  कैलाश कुमार कला में टॉपर रहे।

15:52 (IST)26 Mar 2021
Bihar Board 12th Inter Result 2021 Live Updates: रिजल्ट जारी, लिंक एक्टिवेट

15:44 (IST)26 Mar 2021
Bihar Board 12th Inter Result 2021 Live Updates: बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट इतने छात्र हुए सफल

बिहार बोर्ड (BSEB) की इंटरमीडिएट परीक्षा का पास प्रतिशत इस साल 77.97 प्रतिशत रहा। कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 91.48 प्रतिशत रहा जबकि साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 76.28 प्रतिशत था।

15:19 (IST)26 Mar 2021
Bihar Board 12th Inter Result 2021 Live Updates: ऑफिशियल वेबसाइट नहीं हो रहीं ओपेन

बीएसईबी बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट अब कुछ ही समय में जारी किया जाएगा और कोई आधिकारिक वेबसाइट चल नहीं दे रही है। हमारा सुझाव है कि छात्रों को पहले बीएसईबी परिणाम घोषित होने की प्रतीक्षा करनी चाहिए और फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जांच करनी चाहिए।

15:11 (IST)26 Mar 2021
Bihar Board 12th Inter Result 2021 Live Updates: एग्जाम के समय ये गाइडलाइन थीं जारी

12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 1 से 13 फरवरी 2021 के बीच किया गया था.  कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षाओं का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के तहत किया गया था.  परीक्षा केंद्र के 200 मीटर क्षेत्रफल में धारा 144 लागू की गई थी.

14:58 (IST)26 Mar 2021
Bihar Board 12th Inter Result 2021 Live Updates: इन स्टूडेंट्स का नहीं जारी होगा रिजल्ट

अभी तक कई विद्यालयों द्वारा साइंस, सोशल साइंस के प्रोजेक्ट वर्क व इंटरनल असेसमेंट, म्यूजिक आदि विषयों के प्रैक्टिकल अंक बिहार बोर्ड को नहीं भेजे गए हैं। इसकी वजह से कुछ स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी नहीं हो पाएगा। 

14:48 (IST)26 Mar 2021
Bihar Board 12th Inter Result 2021 Live Updates: ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट

आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

अपने विवरण जैसे रोल नंबर, पंजीकरण संख्या या किसी अन्य क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें

विवरण जमा करें

परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे

परिणाम डाउनलोड करें।

14:34 (IST)26 Mar 2021
Bihar Board 12th Inter Result 2021 Live Updates: छात्र अपना रोल नंबर रखें तैयार

बिहार बोर्ड परीक्षा के परिणाम की उम्मीद कर रहे कक्षा 12 के छात्रों को अपने बीएसईबी के एडमिट कार्ड आवेदन पत्र और रोल नंबर को रिजल्ट विंडो पर अपलोड करने के लिए रखना चाहिए।

14:10 (IST)26 Mar 2021
Bihar Board 12th Inter Result 2021 Live Updates: पासिंग मार्क्स नियम

बिहार बोर्ड इंटर छात्रों को पासिंग मार्क्स के बारे में भी पता होना चहिए। पास होने के लिए एक विद्यार्थी को हर पेपर में कम से कम 33-33 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। एक कोई विद्यार्थी एक या दो सब्जेक्ट में कुछेक नंबरों से फेल हो जाता है, तो बिहार बोर्ड उसे ग्रेस मार्क्स से पास कर सकता है।