बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 10वीं (मैट्रिक) का रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। जानकारी के मुताबिक, बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। पहले दिन 350 के करीब छात्र इस प्रक्रिया का हिस्सा बने। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च से पहले-पहले जारी कर दिया जाएगा। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में आएगा।
बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां देखें।
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2025 जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com के अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 का आयोजन 17 से 25 फरवरी के बीच किया गया था, जिसमें 15.68 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है। बीएसईबी कक्षा 10वीं मैट्रिक रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे छात्र, इस लाइव ब्लॉग के जरिए जान लीजिए सरकारी रिजल्ट 2025 जारी होने से लेकर स्कोरकार्ड डाउनलोड करने तक हर छोटी-बड़ी जानकारी की सबसे लेटेस्ट अपडेट।
बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 1 अप्रैल 2024 को जारी हुआ था। पिछली बार कुल 16,64,252 बच्चे बैठे थे जिसमें से 8,58,785 लड़कियां थीं और 8,05,467 लड़के थे। इनमें से 13,79,842 छात्र पास हुए थे। इसमें लड़कों के पास होने वाली संख्या 6,80,293 थी जबकि 6,99,549 लड़कियां पास हुईं। 2024 में बिहार 10वीं का पासिंग प्रतिशत 82.91 फीसदी रहा था।
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा कक्षा 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अध्यक्ष आनंद कुमार ने कुछ दिनों पहले एक बयान में कहा था कि, बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं मैट्रिक परिणाम 2025 को अप्रैल के पहले सप्ताह में संभावित रूप से जारी किया जा सकता है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कक्षा 10वीं का परिणाम जारी किए जाने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा किसी भी वक्त बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2025 को जारी करने की तारीखोंं का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है, जिसकी सबसे लेटेस्ट अपडेट यहां मिलेगी।
