बिहार बोर्ड10वीं के रिजल्ट का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने परिणाम जारी करने की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है। बोर्ड के अनुसार, बीएसईबी 10वीं का परिणाम कल दिन में 12 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
बोर्ड के अधिकारी 10वीं मैट्रिक का रिजल्ट जारी किए जाने की तैयारी में लगे थे। दो दिन पहले टॉपर्स के वेरिफिकेशन का काम शुरू हुआ था खत्म हो चुका है।
बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने आधिकारिक घोषणा की। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि बोर्ड कल दिनांक 29.03.2025 को दोपहर 12:00 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल जारी किया करेगा।
बिहार बोर्ड का रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा जारी किया जाएगा, जिसमें बिहार के शिक्षा मंत्री और बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। बिहार बोर्ड 10वीं नतीजे जारी होते ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट के लिंक छात्रों के लिए एक्टिव कर दिया जाएगा।
कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट-
चरण 1: बिहार बोर्ड कक्षा 10 परिणाम की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाएं
चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: रोल नंबर, रोल कोड दर्ज करें और सबमिट दबाएं
चरण 4: बीएसईबी कक्षा 10 परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा
चरण 5: बीएसईबी मैट्रिक परिणाम सबमिट करें और डाउनलोड करें