बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Bihar Secondary Education Board) 12वीं के परिणाम जारी करने के बाद, बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी करने की तैयारी में है। बिहार बोर्ड ने 10वीं परीक्षा की कॉपियां चेक करने का लगभग 75 फीसदी काम पूरा कर लिया है लेकिन भारत में लॉकडाउन घोषित होने के कारण सभी कॉपियां चेक नहीं हो पाई हैं। भारत में नॉवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन लागू है, जिसके खत्म होते ही मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और 10वीं परीक्षा के परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे। इसके अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे exametc, indiaresults.com, schools9 आदि पर रिजल्ट चेक किए जा सकेंगे।

दरअसल, 31 मार्च, 2020 को, बोर्ड ने एक ट्वीट करके जानकारी दी थी कि, मूल्यांकन प्रक्रिया को 14 अप्रैल, 2020 तक बंद कर दी गई है। बिहार में बोर्ड द्वारा शिक्षकों को घर से काम के करने का विकल्प नहीं दिया गया है। अगर लॉकडाउन को आगे नहीं बढ़ाया गया तो अप्रैल के अंत तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि, BSEB ने कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2020 तक आयोजित गई थी और कक्षा 12 परीक्षा 3 फरवरी से 13 फरवरी, 2020 तक आयोजित की गई थी। कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम 24 मार्च, 2020 को घोषित किया गया था। कक्षा 10 के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे बीएसईबी की आधिकारिक साइट के माध्यम से अपने परिणाम और अन्य विवरण देख सकेंगे।

Live Blog

22:13 (IST)11 Apr 2020
25 मार्च को जारी हुए थे 12वीं के परिणाम, यहां मिलेगा 10वीं का रिजल्ट

बोर्ड 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट पहल ही 25 मार्च को जारी कर चुका है। बोर्ड अब 10वीं के रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है जिसे चेक करने का लिंक छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर ही मिल जाएगा।

22:01 (IST)11 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 Latest Updates: पिछले वर्ष 31 मार्च को जारी हुए थे बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट

पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट 31 मार्च 2019 को जारी किया गया था। 2019 में बोर्ड ने 12वीं तथा 10वीं के रिजल्‍ट एक साथ ही जारी किए थे। हालांकि, इस वर्ष बोर्ड ने 12वीं के रिजल्‍ट पहले ही जारी कर दिए थे मगर 10वीं की परीक्षा की कॉपियां चेकिंग की प्रक्रिया बीच में रोक दिए जाने के कारण रिजल्‍ट जारी होने में देरी हो गई।

21:30 (IST)11 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 Latest Updates: रिजल्‍ट में क्‍यों हो रही है देरी?

देश में लॉकडाउन लागू है जिसके चलते बिहार 10 वीं परीक्षा के प्रश्नपत्रों का मूल्यांकन रुक गया है और 10 वीं के परिणाम बिहार बोर्ड 2020 को जारी करने में देरी हो सकती है।

21:02 (IST)11 Apr 2020
7 लाख से अधिक छात्रों का रिजल्‍ट होना है जारी

कक्षा 10 वीं बिहार बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी, 2020 से 24 फरवरी, 2020 तक आयोजित की गईं थीं। कक्षा 10 वीं बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए लड़कियों सहित7.8 लाख छात्र उपस्थित हुए थे।

20:31 (IST)11 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 Latest Updates: इस साल पहले से बेहतर परिणाम की उम्‍मीद

बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम अप्रैल के दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। इस वर्ष परीक्षा का परिणाम पिछले वर्ष से बेहतर आने की उम्‍मीद है। बिहार बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम भी बेहतर आया है।

20:05 (IST)11 Apr 2020
जानिए कब रद्द हुआ था बीएसईबी कक्षा 10 के परिणाम का मूल्यांकन कार्य?

छात्रों को बता दें कि कोरोनr वायरस कोविड -19 महामारी के कारण बीएसईबी कक्षा 10 के परिणाम का मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से स्थगित कर दिया गया था।

19:47 (IST)11 Apr 2020
15 लाख छात्रों को Bihar Board BSEB 10th Result का इंतजार

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं इस वर्ष 17 फरवरी से 24 फरवरी तक कुल 1300 एग्‍जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थीं। परीक्षा में लगभग 15 लाख अभ्‍यर्थी शामिल हुए हैं जिन्‍हें अब अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार है।

19:04 (IST)11 Apr 2020
रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए सलाह

परिणामों को इंतजार कर रहे छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स चेक करते रहें। इसके अलावा हमारी वेबसाइट jansatta.com पर भी ताजा अपडेट्स के लिए विजिट कर सकते हैं।

18:06 (IST)11 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 Latest Updates: जल्द ही आ सकते हैं परिणाम

बोर्ड परीक्षाओं के पूरा होने के बाद, BSEB ने मैट्रिक के छात्रों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया भी शुरू की, जो वर्तमान में अग्रिम चरणों में पूरा हो रहा है। इसलिए, काफी संभावना जतायी जा रही है कि बिहार 10 वीं परिणाम जल्द आ सकता है।

17:32 (IST)11 Apr 2020
ये हैं बिहार बोर्ड 12वीं के टॉपर

साइंस स्ट्रीम में 92.2 प्रतिशत (476 अंक) अंक प्राप्त करके नेहा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है तो वहीं कला संकाय में 94.80 फीसदी अंक (474 अंक) प्राप्त करने वाले स्टूडेंट ने टॉप किया है। कॉमर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा तथा सुधांशु नारायण चौधरी ने 95.2 फीसदी अंक (476 अंक) प्राप्त कर टॉप किया है।

17:01 (IST)11 Apr 2020
12वीं बोर्ड के बनाए थे 1283 केंद्र

बिहार बोर्ड की परीक्षा राज्य के 1283 केंद्रो पर आयोजित की गई थी और इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 79.76 प्रतिशत पास हुए थे।

16:31 (IST)11 Apr 2020
ये रही बिहार मैट्रिक परिणाम चेक करने के लिए वेबसाइट्स की लिस्ट

बिहार मैट्रिक परिणाम की चेक करने के लिए वेबसाइट्स की लिस्ट-Biharboardonline.bihar.gov.in, Onlinebseb.in, Biharboard.online, Bsebinteredu.in

16:06 (IST)11 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 Latest Updates: थर्ड पार्टी की वेबसाइट

बीएसईबी कक्षा 10 वीं का परिणाम भी तीसरे पक्ष की वेबसाइट पर और घोषित किया जाएगा ।Indiaresults.com

15:31 (IST)11 Apr 2020
कब रद्द हुआ था बीएसईबी कक्षा 10 के परिणाम का मूल्यांकन कार्य?

छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि कोरोनवायरस या कोविड -19 महामारी के कारण बीएसईबी कक्षा 10 के परिणाम का मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से स्थगित कर दिया गया था।

15:16 (IST)11 Apr 2020
कब जारी हो सकता है Bihar Board का रिजल्ट?

बोर्ड परीक्षाओं के पूरा होने के बाद, BSEB ने मैट्रिक के छात्रों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया भी शुरू की, जो वर्तमान में अग्रिम चरणों में पूरा हो रहा है। इसलिये संभावना है कि बिहार 10 वीं परिणाम को अप्रैल के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है।

14:34 (IST)11 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: राजधानी पटना में बनाए गए थे 82 परीक्षा केन्‍द्र

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी तक चली थी। परीक्षा में प्रदेश भर से 12 लाख पांच हजार 390 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके लिए प्रदेश भर में 1283 परीक्षा केंद्र बनायें गये थे। पटना जिला की बात करें तो 71 हजार 283 परीक्षार्थी के लिए 82 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। 12वीं के रिजल्‍ट पिछले माह जारी किए जा चुके हैं तथा 10वीं के रिजल्‍ट जल्‍द जारी किए जाने हैं।

14:14 (IST)11 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2020 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे Bihar BSEB 10th Result 2020 के लिंक पर क्लिक करे।Bihar BSEB 10th Result 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा।नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

13:51 (IST)11 Apr 2020
तीनों स्‍ट्रीम में कुल इतना रहा है 12वीं का पास पर्सेंटेज

बिहार बोर्ड में इस वर्ष कुल 80.44 प्रतिशत छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। नेहा कुमारी ने 476 (95.2%) अंकों के साथ साइंस स्‍ट्रीम में इंटरमीडिएट, कक्षा 12 की परीक्षा में टॉप किया है।

13:29 (IST)11 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 Latest Updates: मिलिए इस साल के 12वीं के टॉपर्स से

नेहा कुमारी ने 476 (95.2%) अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है। कौसर फातमा और सुधांशु नारायण चौधरी 476 (95.2%) अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। साक्षी कुमारी 474 (94.80%) अंकों के साथ आर्ट्स टॉपर हैं।

13:08 (IST)11 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 Latest Updates: 12वीं का रिजल्‍ट यहां कर सकते हैं चेक

परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट जल्‍द चेक करें। रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए उम्‍मीदवार यहां विजिट करें https://www.jansatta.com/education/bihar-board-bseb-12th-result-2020-declared-sarkari-result-2020-bihar-board-inter-result-2020-live-at-www-biharboard-ac-in-check-arts-commerce-and-science-result-here/1358375/

12:45 (IST)11 Apr 2020
CBSE बोर्ड को उठाना पड़ा है ये कदम

बोर्ड ने पिछले सप्‍ताह यह निर्णय लिया कि वह अपनी कुछ वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं करेगा, जो कोरोनावायरस महामारी और राष्ट्रीय लॉकडाउन द्वारा बाधित हो गई हैं। परीक्षा केवल 29 प्रमुख पत्रों पर आयोजित की जाएगी जो आगे प्रोमेशन के लिए आवश्यक है और शायद उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण हैं।

12:14 (IST)11 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: ये था पहले से तय कार्यक्रम

तय कार्यक्रम के मुताबिक कॉपियों का मूल्यांकन 25 मार्च तक खत्म किया जाना था और अप्रैल के पहले सप्ताह में रिजल्ट निकलने की संभावना थी। पिछले साल 31 मार्च को 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट एक साथ जारी किए गए थे। इस वर्ष 12वीं के रिजल्‍ट पहले जारी कर दिए गए थे तथा 10वीं के रिजल्‍ट इस माह जारी होंगे।

11:50 (IST)11 Apr 2020
12वीं के साइंस स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट पर भी डाल लें नज़र

साइंस स्ट्रीम में, 2,24,971 उम्मीदवारों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है, जबकि 1,62,471 को सेकेंड डिवीजन मिला है। थर्ड डिवीजन में कुल 3,601 उम्मीदवार पास हुए हैं। साइंस स्ट्रीम में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 77.39 प्रतिशत रहा है। नेहा कुमारी ने साइंस स्‍ट्रीम में टॉप किया है।

11:18 (IST)11 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 Latest Updates: बिहार बोर्ड ने फिर जारी कर सकता है सबसे पहले रिजल्‍ट

बिहार बोर्ड ने इस वर्ष भी सबसे पहले बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। CBSE, CISCE और अन्य राज्य बोर्डों सहित कई बोर्डों ने अपने परिणाम देशभर में जारी लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दिए हैं। ऐसे में अन्‍य बोर्ड की परीक्षा के रिजल्‍ट जारी होने में अभी समय लग सकता है। बिहार बोर्ड ने पिछले वर्ष भी सबसे पहले बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए थे।

10:59 (IST)11 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: इन स्‍टेप्स को फॉलो कर चेक करें रिजल्‍ट

- सबसे पहले biharboard.online पर जाएं। - अब होमपेज पर दिख रहे Inter Result के लिंक पर क्लिक करें। - इस पेज पर अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालें। - सब्मिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

10:35 (IST)11 Apr 2020
कई वेबसाइटों पर मौजूद है भ्रामक जानकारी

12वीं के परिणाम जारी होने के बाद कुछ वेबसाइट्स पर 10वीं के परिणाम हाल ही में जारी करने को लेकर खबर आई थी, जिसकी वजह से छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक करने लगे थे और कनफ्यूजन थे। जिसके बाद अधिकारियों ने भी छात्रों की परेशानी को समझा और बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम को लेकर सूचना दी है।

10:09 (IST)11 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 Latest Updates: बोर्ड जारी कर चुका है 12वीं के रिजल्‍ट

बिहार एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्‍ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://www.biharboard.ac.in पर जारी कर दिया है। वे सभी छात्र जो इस वर्ष 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

09:48 (IST)11 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: बोर्ड जारी कर चुका है 12वीं के रिजल्‍ट

बिहार एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्‍ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://www.biharboard.ac.in पर जारी कर दिया है। वे सभी छात्र जो इस वर्ष 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

09:29 (IST)11 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: रिजल्‍ट जारी होने पर वेबसाइट हो सकती है अनरिस्पांसिव

रिजल्‍ट चेक करने में उम्‍मीदवारों को फिलहाल थोड़ी समस्‍या हो सकती है क्‍योंकि हेवी लोड के कारण वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव हो सकती है। 12वीं के रिजल्‍ट जारी होने के समय भी वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव हो गई थी। ऐसे में उम्‍मीदवार धैर्य रखें तथा कुछ कुछ देर में वेबसाइट को रीफ्रेश करते रहें। रिजल्‍ट कई अन्‍य वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा जहां चेक किया जा सकेगा। रिजल्ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक उम्‍मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर भी उपलब्‍ध रहेगा।

09:02 (IST)11 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे रिजल्‍ट

बिहार बोर्ड माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (BSEB) 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट biharborardonline.in पर जारी किए जाने हैं। इस वर्ष की 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र रिजल्‍ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

08:42 (IST)11 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020: चेक करने का लिंक छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा

बोर्ड 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट पहल ही 25 मार्च को जारी कर चुका है। बोर्ड अब 10वीं के रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है जिसे चेक करने का लिंक छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर ही मिल जाएगा।

08:19 (IST)11 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: बिहार बोर्ड ने तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड

पिछले साल के मुकाबले इस बार 6 दिन पहले 12वीं का परिणाम जारी कर, अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने वाले बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्‍ट लॉकडाउन के बीच जारी कर सभी को चौंका दिया।

07:55 (IST)11 Apr 2020
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी करने की पूरी थी तैयारी!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण बोर्ड फिलहाल नतीजों को जारी करने के बारे में सोच नहीं रहा है, लेकिन उसकी तैयारी पूरी हो चुकी है, इसलिये यह भी संभव है कि वह अप्रैल में ही परिणाम जारी हो सकते हैं।

07:35 (IST)11 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: पहले ये थी एग्जाम की टाइमिंग

परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी. सुबह के सत्र में 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर की पाली 1.45 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई।

07:23 (IST)11 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: 17 से 24 फरवरी तक हुए एग्जाम

बिहार बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी परीक्षा डेटशीट के अनुसार, 10 वीं बोर्ड परीक्षा फरवरी 2020 में ही आयोजित की गई थी। बिहार 10 वीं परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हुई और 24 फरवरी तक जारी रही।

06:56 (IST)11 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: फर्जी खबरों से रहे सावधान

दरअसल, 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद कुछ वेबसाइट्स पर 10वीं के परिणाम जारी करने को लेकर खबर आई थी। ऐसी खबरें छात्रों को कनफ्यूज और परेशान कर सकती हैं। इसलिए छात्र इन फर्जी खबरों से सावधान रहें।

06:31 (IST)11 Apr 2020
Bihar BSEB 10th Result 2020 ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2020 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे Bihar BSEB 10th Result 2020 के लिंक पर क्लिक करे।Bihar BSEB 10th Result 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा।नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

06:14 (IST)11 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 Latest Updates: ये था तय कार्यक्रम

तय कार्यक्रम के मुताबिक कॉपियों का मूल्यांकन 25 मार्च तक खत्म किया जाना था और अप्रैल के पहले सप्ताह में रिजल्ट निकलने की संभावना थी. पिछले साल 6 अप्रैल को मैट्रिक के परिणाम आए थे.

22:20 (IST)10 Apr 2020
Bihar Board BSEB 10th Result 2020 Latest Updates: इन वेबसाइट पर जारी किया जाएगा रिजल्‍ट

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट जल्‍द जारी होने वाला है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्‍ट biharboardonline.in, bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in, bsebinteredu.in तथा indiaresults.com पर विजिट कर चेक कर सकेंगे।

22:00 (IST)10 Apr 2020
12 लाख से अधिक स्‍टडेंट्स का रिजल्‍ट हो चुका है जारी

इस साल इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्ष में कुल 12,04,834 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 6,56,301 छात्र तथा 5,48,533 छात्राएं थीं। परीक्षा का आयोजन राज्य के 1283 केंद्रो पर किया गया था। इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 79.76 प्रतिशत पास हुए थे।