Bihar Board BSEB 10th Result 2019: Bihar Board 10th Result 2019, Bihar School Examination Board, BSEB Matric result 2019 बिहार बोर्ड ने 6 अप्रैल को रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebinteredu.in पर जारी किया गया है। जो स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की परीक्षा में बैठे थे वह अपना रिजल्ट अब चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट दोपहर 12:30 बजे जारी किया गया। इस बार बोर्ड ने फेल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए अलग से एक व्यवस्था की है। जो स्टूडेंट्स फेल हो जाएंगे उनके लिए अलग से एक विशेष एग्जाम होगा। रिजल्ट शाम को 6 बजे वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किया गया।
BSEB Bihar Board Class 10th Result 2019: Check Here
बिहार बोर्ड के रिजल्ट में पटना जिला को छठा स्थान मिला है। जिले में कुल 76432 छात्रों ने फॉर्म भरा था जिसमें से 75326 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से कुल 64838 छात्र सफल हुए हैं। सफल होने वालों में लड़कों की तुलना में लड़िकयों की संख्या अधिक है। जिले में सफल होने वाली लड़कियों की संख्या 33108 है, जबकि लड़कों की संख्या 31730 ही है। पटना में कुल 86.08 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।
लखीसराय 88.09 फीसदी रिजल्ट के साथ तीसरे स्थान पर रहा है। चौथे स्थान पर नवादा का रिजल्ट 87.73 प्रतिशत रहा है। 86.55 फीसदी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ पांचवां स्थान पश्चिमी चंपारण का रहा है। इस वर्ष सबसे खराब रिजल्ट बक्सर जिले का रहा है। जिले में कुल 35082 छात्रों में महज 24575 छात्र ही सफल हो सके हैं। जिले में 70.05 फीसदी बच्चे ही पास हो सके हैं।
प्रमंडलवार रिजल्ट देखें तो मुंगेर प्रमंडल सबसे अव्वल आया है। इस प्रमंडल के कुल 83.45 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। इस प्रमंडल में कुल 160876 छात्र परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से 134255 छात्र सफल हुए हैं। वहीं, प्रमंडलवार रिजल्ट में सबसे खराब परिणाम कोसी प्रमंडल का रहा है। इस प्रमंडल में 77.28 फीसदी छात्रों को ही सफलता मिली है।
मैट्रिक के रिजल्ट में संस्कृत में भी 99 और 98 अंक तक छात्रों को प्राप्त हुए हैं। सूबे में 10 विद्यार्थी को संस्कृत में 98 अंक प्राप्त हुए। वहीं दो विद्यार्थी को 99 अंक संस्कृत विषय में मिले। इसके अलावा एडवांस गणित में पांच विद्यार्थी को 98 और दो विद्यार्थी को 99 अंक प्राप्त हुए।
30 मार्च को 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड ने जारी किया था। 12वीं की परीक्षा में 79.76% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कॉमर्स में 93 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए, आर्ट्स में 76.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए जबकि 81.20 फीसदी स्टूडेंट्स साइंस में पास हुए हैं।
गणित विषय में सूबे के 43 छात्रों को सौ अंक मिले हैं। वहीं 159 विद्यार्थी को गणित में 99 अंक और 349 विद्यार्थियों को गणित में 98 अंक मिले हैं।
सावन राज भारती पहले स्थान पर 486(97.2 फीसदी) अंकों के साथ पहला स्थान सावन राज भारती, 483 अंकों के साथ दूसरा स्थान रॉबिन राज को, 481 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्रियांशु राज को मिला है।
ऐसा पहली बार है जब अप्रैल में ही बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक के नतीजे जारी हो जाएंगे। बिहार बोर्ड वार्षिक मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 21 से 28 फरवरी, तक राज्य के कुल 1418 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इसमें 16,60,609 स्टूडेंट्स ने फार्म भरा था। इनमें 8,37,075 छात्राएं व 8,23,534 छात्र हैं।
बिहार बोर्ड के 10वीं के परीक्षार्थियों की सामान्य समस्या थी कि रिजल्ट विलंब से आने के कारण उन्हें सीबीएसई या आइसीएसई स्कूलों में नामांकन में परेशानी होती थी। बिहार बोर्ड के 12वीं के परीक्षार्थी विलंब से रिजल्ट आने के कारण अच्छे कॉलेजों में दाखिले से वंचित रह जाते थे। लेकिन इस साल ऐसा होता नहीं दिख रहा। इंटरमीडिएट (12वीं) का रिजल्ट तो सीबीएसई व आइसरएसई के पहले ही आ चुका है। अब मैट्रिक (10वीं) का रिजल्ट भी सबसे पहले आ गया है।
रैंक 7- अभिनव कुमार - 477 मार्क्स- सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- बक्सर जिला)
रैंक 7- पीयूष कुमार - 477 मार्क्स- सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- बिहारशरीफ जिला)
रैंक 8- अमित कुमार- 476 मार्क्स- सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- समस्तीपुर जिला)
रैंक 8- अमन - 476 मार्क्स- सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- पूर्वी चंपारण जिला)
रैंक 9- चंचल कुमार - 475 मार्क्स- सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- सुपौल जिला)
रैंक 9- राम कुमार सिंह- 475 मार्क्स- न्यू अपग्रेड हाईस्कूल, मधुबनी (निवास स्थान- मधुबनी जिला)
रैंक 10- मो. सैफ आलम - 474 मार्क्स- सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- बेगुसराय जिला)
रैंक 10- मो. शकील- 474 मार्क्स- सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- कटिहार जिला)
रैंक 10- रोशन कुमार - 474 मार्क्स- सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (निवास स्थान- कटिहार जिला)
परीक्षा की कॉपियों की जांच आठ मार्च से शुरू हुई थी। कॉपियों को जांच के उपरांत बोर्ड अब रिजल्ट जारी करने जारहा है। खास बात यह है कि यह रिजल्ट परीक्षा के महज 29 दिनों बाद ही जारी किया जा रहा है। इसके पहले बिहार बोर्ड ने इस साल अन्य बोर्ड से पहले 30 मार्च को इंटरमरडिएट (12वीं) का रिजल्ट भी जारी किया था।
1. बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
2. होमपेज पर आपको दसवीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक दिखेगा
3. इस लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा
4. अपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देखें
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में बिहार टॉपर बने सावन राज भारती ने कहा है कि वो भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं। अपनी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए सावन ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि वह पहला स्थान प्राप्त करेंगे। उनका एक मात्र लक्ष्य यूपीएससी कर लोगों की सेवा करना है। सावन ने मैट्रिक परीक्षा में 486 अंक यानि 97.2 फीसदी अंक हासिल किया है। उन्होंने बताया कि बांका के रजौन से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की थी।
जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं वो स्क्रूटनी के लिए 9 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच अप्लाई कर सकते हैं। वहीं कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए छात्र 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड ने न सिर्फ समय से पहले रिजल्ट दिया बल्कि त्रुटिरहित रिजल्ट जारी किया है। 16 लाख 60 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें केवल 179 परीक्षार्थी का रिजल्ट ही पेंडिंग रहा। मैट्रिक रिजल्ट में कई नयी तकनीक और फॉर्मूला को अपनाया गया था।
लखीसराय 88.09 फीसदी रिजल्ट के साथ तीसरे स्थान पर रहा है। चौथे स्थान पर नवादा का रिजल्ट 87.73 प्रतिशत रहा है। 86.55 फीसदी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ पांचवां स्थान पश्चिमी चंपारण का रहा है। इस खराब सबसे खराब रिजल्ट बक्सर जिले का रहा है। जिले में कुल 35082 छात्रों में महज 24575 छात्र ही सफल हो सके हैं। जिले में 70.05 फीसदी बच्चे ही पास हो सके हैं।
पूरे राज्य में सबसे अधिक प्रथम श्रेणी लाने के मामले में पटना के छात्र-छात्राओं ने सबको पछ़ाड़ दिया है। कुल 16447 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी लाने में सफल रहे हैं। प्रथम श्रेणी लाने के मामले में दूसरे स्थान पर नालंदा है। यहां 14539 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। तीसरा स्थान गया का है। यहां के कुल 14189 छात्र-छात्राओं को प्रथम श्रेणी मिली है।
इस साल 18 टॉपरों में से 17 स्टूडेंट्स एक ही स्कूल, सिमुलतला अवासिया विद्यालय, जमुई के हैं। जैसे ही टॉपर्स लिस्ट के बारे में सवाल उठने लगे, प्रिंसिपल राजीव रंजन ने कहा, "जैसा कि स्कूल एक सरकारी संस्था है, नतीजों के पीछे उनका कोई निहित स्वार्थ नहीं है। स्कूल किसी भी तरह की जांच के लिए खुला है।"
गणित विषय में सूबे के 43 छात्रों को सौ अंक मिले हैं। वहीं 159 विद्यार्थी को गणित में 99 अंक और 349 विद्यार्थियों को गणित में 98 अंक मिले हैं।
एडवांस गणित में पांच स्टूडेंट्स को 98 और दो को 99 नंबर मिले हैं। संस्कृत में भी 99 और 98 अंक तक स्टूडेंट्स के आए हैं। सूबे में 10 स्टूडेंट्स के संस्कृत में 98 नंबर आए हैं। वहीं दो स्टूडेंट्स के 99 नंबर संस्कृत विषय में मिले।
सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं। वहां BSEB टाइप करें। इसके बाद अपना रोल नंबर टाइप करें। इन दोनों के बीच में स्पेस नहीं देना है। इसके बाद इस मैसेज को 56263 पर भेज देना है। कुछ ही देर में आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
21 फरवरी से शुरू हुई और 28, फरवरी 2019 को खत्म हुईं। इस साल कुल 16.60 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड BSEB कक्षा 10वीं रिजल्ट 2019 को आज 6 अप्रैल, 2019 को जारी हो गया है।
बीएसईबी कक्षा 10 का टॉपर बिहार के बांका जिले के एक किसान का बेटा है। वह कक्षा 9 के बाद से बेहतर शिक्षा के अवसरों के लिए आवासीय विद्यालय में रहता था।
Step 1 - बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsebresult.online या https://www.bsebonline.org पर जाएं। Step 2 - For Matric Annual 2019 Result के लिंक पर क्लिक करें। Step 3 - नया पेज खुलने पर रोल कोड या रोल नंबर डालें। Step 4 - सर्च करें। आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।
यहां हम आपको बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट और रिजल्ट देखने के पूरे तरीके बारे में बता रहे हैं। आप नीचे दी गई वेबसाइट्स की लिस्ट में से ही परिणाम देखें।
- Biharboardonline.bihar.gov.in
- Biharboard.ac.in
- Biharboard.online
- Bsebssresult.com
- Bsebinteredu.in
Bihar Board 10th Result 2019 में सावन राज भारती ने टॉप किया है उन्हे 97.2% अंक प्राप्त किए हैं। दूसरी रैंक पर रोनित राज हैं इन्हे 96.6% अंक मिले हैं। वहीं तीसरे स्थान पर प्रियांशु राज हैं इन्होंने 96.2% अंको प्राप्त किए हैं। बिहार बोर्ड में टॉप करने वाले टॉप 18 छात्रों में से 16 छात्र बिहार के जमुई में स्थित Simultala Awasiya Vidyalaya से हैं।
टॉपर्स को लैपटॉप और किंडल ई-रीडर के साथ प्रत्येक को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। दूसरे और तीसरे टॉपर को 75,000 रुपये और 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा और प्रत्येक स्ट्रीम से चौथे और पांचवें रैंक धारक को 15,000 रुपये और प्रत्येक को एक लैपटॉप मिलेगा।
बिहार बोर्ड की 10वीं में पास होने के लिए स्टूडेट्स को हर सब्जेक्ट के थ्योरी एग्जाम में कम से कम 30 फीसदी और प्रक्टिकल में कम से कम 40 फीसदी नंबर लाने होंगे।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) या बिहार बोर्ड की ग्रेस मार्क्स पॉलिसी है। अगर कोई स्टूडेंट एक विषय में अधिकतम 8 फीसदी नंबर या दो विषयों में 4-4 फीसदी नंबर कम ला पाता है तो उसे ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 16,60,609 स्टूडेंट्स ने फार्म भरा था। इनमें 8,37,075 छात्राएं व 8,23,534 छात्र हैं। इस साल 12 लाख से ज्यादा छात्रों ने बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी थी। 12वीं की परीक्षा में 79.76 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है।
16 लाख 35 हजार 70 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 13 लाख 20 हजार 03 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। पास होने वाले स्टूडेंट्स में 6 लाख 83 हजार 990 लड़के और 6 लाख 36 हजार 049 लड़कियां पास हुई हैं।
बिहार बोर्ड (Bihar SchoolExamination Board) फेल होने इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा (BSEB Bihar Board 12th Compartmental Examination) के साथ ही इंटर की विशेष परीक्षा आयोजित करेगा। कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए पांच अप्रैल से फॉर्म भरे जा रहे हैं, जबकि विशेष परीक्षा के लिए जानकारी जल्द ही दी जाएगी।
पिछले साल बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board Matric Result) 26 जून को जारी किया था। उसे देखते हुए इस साल छह अप्रैल को रिजल्ट जारी कर देना बड़ी उपलब्धि होगी।
बिहार बोर्ड के इंटर की वार्षिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने के बाद फेल हो गए या सेंट-अप परीक्षा में अनुपस्थित रहे परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इसका रिजल्ट मई अंत तक घोषित कर दिया जाएगा, ताकि परीक्षार्थियों को आगे की शिक्षा ग्रहण करने में कोई परेशानी न हो। बिहार बोर्ड के अनुसार यह व्यवस्था मैट्रिक के रिजल्ट के बाद उसमें फेल परीक्षार्थियों के लिए भी की जा रही है।
इस साल अंग्रेजी पेपर के साथ बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी को शुरू हुई और 28 फरवरी को ऑप्शनल पेपर के साथ समाप्त हुई। 30 अप्रैल को घोषित हुए बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में पिछले साल के मुकाबले पास प्रतिशत और फर्स्ट डिविजन से पास उम्मीदवारों की तादाद में भारी इजाफा हुआ है।
पिछले शनिवार को बिहार बोर्ड ने इंटर रिजल्ट जारी किए गए थे। ऐसा पहली बार है जब अप्रैल में ही बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक के नतीजे जारी हो जाएंगे। इससे पहले कभी भी अप्रैल में बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी नहीं किए गए।
इस साल बिहार बोर्ड की क्लास 10 के 18 टॉपर्स में से 16 सिमुलतला आवासीय विद्यालय से हैं। सावन राज भारती ने एग्जाम में टॉप किया है। सावन के 486 (97.2 फीसदी) नंबर आए हैं।
सिमुलतला अवसिया विद्यालय के छात्रों ने बिहार बोर्ड की टॉप 3 रैंक में अपना परचम लहराया है। इनमें जमुई के सावन राज भारती ने कक्षा 10 की परीक्षा में 486 अंकों (97.2 प्रतिशत) के साथ टॉप किया। वहीं जमुई के रौनित राज ने रैंक -2 और जमुई के प्रियांशु राज ने रैंक -3 हासिल की है।
इस साल, बिहार बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव किए थे जिसमें 50 प्रतिशत ऑप्शनल प्रश्न शामिल थे। ऑप्शनल प्रश्नों के लिए, छात्रों को एक अलग ओएमआर शीट दी गई थी। मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह के भ्रष्टाचार से बचने के लिए बोर्ड ने इस साल कोडेड उत्तर पुस्तिकाएं भी पेश की थीं।