Bihar Board BSEB 10th Result 2019 Date: Bihar School Education Board (BSEB), बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले जारी करके इतिहास रच दिया है। बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 5 अप्रैल तक जारी कर सकता है। मतलब इसी सप्ताह बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। इस साल Bihar School Education Board की 10th की परीक्षा में 16 लाख 60 हजार स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समित (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया को जानकारी दी थी बिहार बोर्ड (BSEB) 10 कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2019 का परिणाम जल्द जारी किया जाएगा। इस बार बिहार बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन से लेकर बोर्ड फॉर्म भरने तक की प्रक्रिया ऑनलाइन कराई थी। साथ ही एग्जाम सेंटर्स पर नकल रोकने के लिए सख्त कदम भी उठाए गए थे। एग्जाम हॉल में स्टूडेंट्स केवल चप्पल पहनकर ही जा सकते थे।
बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 30 मार्च को जारी कर दिया था। पिछले सालों की तुलना में इस बार बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट अच्छा रहा है। इस बार 79.67 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इसके अलावा बिहार बोर्ड में पहली बार टॉपर्स के इतने नंबर आए हैं। इसबार सभी विषयों में 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे गये थे। इसकी वजह से भी छात्रों के प्रतिशत और टॉपरों के नंबरो में बढ़ोतरी हुई है। दरअसल बिहार बोर्ड ने इस बार अपने पैटर्न में बदलाव कर दिया था।
बिहार बोर्ड 12 वीं के परिणाम 2019 की घोषणा प्रक्रिया के दौरान, BSEB की आधिकारिक वेबसाइटें तकनीकी खराबी और ज्यादा ट्रैफिक की वजह से ढंग से काम नहीं कर रही थीं। यह बिहार बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद भी होने की संभावना है, जहां लगभग 16 लाख छात्र ऑनलाइन बिहार बोर्ड रिजल्ट 2019 का रिजल्ट देखेंगे।