Bihar Board BSEB 10th Matric Result 2019: Bihar Board 10th Result 2019, BSEB Class 10 Board result, बिहार बोर्ड स्कूल एग्जामिनेशन आज 6 अप्रैल को Matric result 2019 जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे वह बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebinteredu.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट examresults.net पर भी देख सकते हैं। Bihar Board 10th Result 2019 का रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट की स्पीड कम हो गई है। इस साल Bihar Board 10th की 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं।

BSEB Bihar Board Class 10th Result 2019: Check Here

Live Blog

Highlights

    07:17 (IST)09 Apr 2019
    इस वर्ष था नया परीक्षा पैटर्न 

    बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किये गए थे जिसके कारण परीक्षा परिणाम पहले से बेहतर आया है। इस वर्ष की परीक्षाओं में बहुविकल्‍पीय प्रश्‍नों की संख्‍या बढ़ा दी गई थी जिससे छात्रों को पूरे अंक कमाने का मौका मिला। 

    23:23 (IST)08 Apr 2019
    03 लाख से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स फेल

    इस वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 6,83,990 छात्र तथा 6,36,046 छात्राएं पास हुई हैं। बाकी 3,14,813 स्‍टूडेंट्स इस वर्ष परीक्षा में फेल हुए हैं। बिहार बोर्ड वर्ष 2019 की परीक्षा में कुल 16 लाख 60 हजार छात्र सम्मिलित हुए थे। परीक्षा के परिणाम 06 अप्रैल को जारी कर दिये गए हैं।

    22:40 (IST)08 Apr 2019
    बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि रिजल्ट में कैसे आया सुधार

    BSEB चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि सभी विषयों में 50 फीसदी से अधिक ऑप्शनल सवाल दिए गए। वहीं अन्य प्रश्नों के लिए ऑप्शन दिया गया, जिससे परीक्षा के रिजल्ट में सुधार हुआ।

    21:55 (IST)08 Apr 2019
    कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए ऐसे छात्र होंगे योग्य

    मैट्रिक परीक्षा में असफल रहे छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड ने फॉर्म भरने के लिए तिथि घोषित कर दी है। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 11 से 16 अप्रैल तक भरा जा सकता है। इसमें वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2019 के वैसे परीक्षार्थी फॉर्म भर सकते हैं, जो अधिकतम दो विषयों में अनुतीर्ण हुए हों। मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2019 का आयोजन मई में, जबकि परीक्षाफल जून में घोषित कर दिए जाएंगे।

    21:32 (IST)08 Apr 2019
    स्क्रूटिनी के लिए ऐसे करें आवेदन

    स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए समिति की वेबसाइट http://www.biharboard.online पर apply for scrutiny पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर परीक्षार्थी अपना रौल कोड, रौल नंबर डालें। इसके बाद उसके सभी विषयों के अंक के साथ पेज खुलेगा। इसमें विषयों के आगे एक चेक बॉक्स रहेगा, छात्र जिस विषय के सामने के बॉक्स में टिक करेंगे, उसका आवेदन हो जाएगा। इसके बाद फीस पेमेंट के लिए पेज पर उपलब्ध फी पेमेंट बटन को क्लिक कर निर्धारित राशि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

    21:15 (IST)08 Apr 2019
    कितने छात्र और छात्राएं हुईं पास? देखें आंकड़ा

    इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट में कुल 13,20,036 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 6,83,990 छात्र और 6,36,046 छात्राएं पास हुई हैं।

    20:28 (IST)08 Apr 2019
    किस श्रेणी में कितने छात्र हुए सफल? यहां जानिए

    इस बार कुल 2,90,666 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन में, 5,56,131 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन में और 4,54,450 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन में पास हुए हैं।

    19:57 (IST)08 Apr 2019
    इस स्कूल के छात्रों का रहा जलवा

    इस बार बिहार में मैट्रिक के रिजल्ट की एक खास बात यह भी रही है कि टॉप 5 में सभी छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं। टॉप-10 में इस बार 18 छात्र हैं, इनमें से 16 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के जबकि दो अन्य स्कूलों के हैं।

    19:27 (IST)08 Apr 2019
    जानिए तीनों टॉपर्स के बारे में

    इस बार बिहार बोर्ड में सावन राज भारती ने टॉप किया है उन्हे 97.2% अंक प्राप्त किए हैं। दूसरी रैंक पर रोनित राज हैं इन्हे 96.6% अंक मिले हैं। वहीं तीसरे स्थान पर प्रियांशु राज हैं इन्होंने 96.2% अंको प्राप्त किए हैं।

    18:51 (IST)08 Apr 2019
    कल से कर सकेंगे स्‍क्रूटनी के लिए आवेदन

    बिहार बोर्ड दसवीं के वे छात्र जो अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्‍ट नहीं हैं, वे कल 09 अप्रैल से आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर स्‍क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। छात्रों को स्‍क्रूटनी के लिए निर्धारित आवेदन शुल्‍क भी देना होगा। स्‍क्रूटनी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है।

    18:16 (IST)08 Apr 2019
    97.2 फीसदी अंकों के साथ सावन बने टॉपर

    बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में जुमई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सावन राज भारती ने पहला स्‍थान हासिल किया। सावन ने कुल 486 अंकों के साथ 97.2 फीसदी अंक हासिल किये।

    18:16 (IST)08 Apr 2019
    97.2 फीसदी अंकों के साथ सावन बने टॉपर

    बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में जुमई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सावन राज भारती ने पहला स्‍थान हासिल किया। सावन ने कुल 486 अंकों के साथ 97.2 फीसदी अंक हासिल किये।

    17:46 (IST)08 Apr 2019
    2 लाख 90 हजार स्‍टूडेंट फर्स्‍ट क्‍लास पास

    कुल पास हुए 13,20,036 स्‍टूडेंट्स में से 2 लाख 90 हजार स्‍टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। द्वितीय श्रेणी में 5,56,131 छात्र पास हुए हैं जबकि 4,54,450 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए।

    17:18 (IST)08 Apr 2019
    इन वेबसाइट पर उपलब्‍ध हैं परीक्षा परिणाम

    biharboardonline.bihar.gov.in
    biharboardonline.in
    bsebinteredu.in
    biharboard.online
    bsebresult.online
    bsebonline.org

    16:55 (IST)08 Apr 2019
    ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट

    सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज कर 'सब्मिट' बटन पर क्लिक करें। अपने बीएसईबी 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम चेक करें।

    16:18 (IST)08 Apr 2019
    आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें रिजल्‍ट

    बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक का रिजल्ट ऑनलाइन घोषित कर दिया है। बोर्ड ने 21 फरवरी से 28 फरवरी तक परीक्षा आयोजित की थी। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध है।

    15:49 (IST)08 Apr 2019
    नकल की खबरों से दूर रहीं परीक्षाएं

    इस वर्ष बोर्ड ने परीक्षाओं के दौरान नकल पर लगाम कसने के लिए कडे कदम उठाए। सभी परीक्षा सेंटरों पर चेकिंग तथा उड़नदस्‍तों के लगातार दौरे से इस वर्ष नकल पर नकेल कसने में बिहार बोर्ड पूरी तरह से सफल रहा है। बीते वर्षों से विपरीत इस वर्ष परीक्षाएं नकल की खबरों से दूर रहीं।  

    15:10 (IST)08 Apr 2019
    सबसे पहले जारी हुआ है बिहार बोर्ड का रिजल्‍ट

    आपको बता दें कि इस वर्ष बिहार बोर्ड 12वीं तथा 10वीं के परीक्षा परिणाम सबसे पहले जारी किये गए हैं। अभी सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड तथा अन्‍य शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर जारी होने बाकी हैं।  

    14:42 (IST)08 Apr 2019
    गणित में इतने छात्रों को आएं 100 नंबर

    गणित विषय में सूबे के 43 छात्रों को सौ अंक मिले हैं। वहीं 159 विद्यार्थी को गणित में 99 अंक और 349 विद्यार्थियों को गणित में 98 अंक मिले हैं।

    14:00 (IST)08 Apr 2019
    10th Result 2019: अन्य बोर्ड में नामांकन का मिलेगा मौका

    बिहार बोर्ड के 10वीं के परीक्षार्थियों की सामान्‍य समस्‍या थी कि रिजल्‍ट विलंब से आने के कारण उन्‍हें सीबीएसई या आइसीएसई स्‍कूलों में नामांकन में परेशानी होती थी। बिहार बोर्ड के 12वीं के परीक्षार्थी विलंब से रिजल्‍ट आने के कारण अच्‍छे कॉलेजों में दाखिले से वंचित रह जाते थे। लेकिन इस साल ऐसा होता नहीं दिख रहा। इंटरमीडिएट (12वीं) का रिजल्ट तो सीबीएसई व आइसरएसई के पहले ही आ चुका है। अब मैट्रिक (10वीं) का रिजल्‍ट भी सबसे पहले आ गया है।

    13:41 (IST)08 Apr 2019
    Bihar Board 10th Result 2019: 2.90 लाख स्टूडेंट्स की आई फर्स्ट डिवीजन

    प्रथम श्रेणी में 2 लाख 90 हजार छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। द्वितीय श्रेणी में 5,56,131 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। तृतीय श्रेणी में 454450 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। कुल 13,20036 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इन में 683990 छात्र और 636046 छात्राएं पास हुए हैं।

    12:58 (IST)08 Apr 2019
    Result 2019 LIVE Updates:1,418 परीक्षा केन्द्रों पर हुए थे एग्जाम

    मालूम हाे कि मैट्रिक परीक्षा, 2019 का आयोजन 21 से 28 फरवरी, 2019 तक राज्य के कुल 1,418 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल 16,60,609 विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भरे। उनमें 8,37,075 छात्राएं शामिल हैं। मैट्रिक परीक्षा में इस साल 16 लाख 60 हजार छात्र शामिल हुए।

    12:31 (IST)08 Apr 2019
    Result 2019 LIVE Updates: पायलट बनना चाहते हैं प्रियांशु

    मैट्रिक परीक्षा 2019 में मुंगेर जिले के कलारामपुर के प्रियांशु राज बिहार का थर्ड टॉपर रहे । उन्होंने 481 अंक यानी 96.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। अपनी सफलता पर खुश प्रियांशु एयरफोर्स में पायलट बनना चाहते हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के छात्र प्रियांशु के पिता मुकेश कुमार सिंह गांव में एक आटा चक्की में मजदूरी का काम करते हैं। मां रानी देवी गृहिणी हैं। प्रियांशु ने गांव के स्कूल में आठवीं तक की पढ़ाई के बाद सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन लिया और मैट्रिक की परीक्षा में अपने जिले का नाम रोशन किया।

    12:21 (IST)08 Apr 2019
    Result 2019 LIVE Updates: सेकेंड टॉपर ने क्या कहा? जानिए

    नवादा के रोह स्थित सिऊर के मूल निवासी नियोजित शिक्षक अजय कुमार और गृहिणी रीता कुमारी के छोटे पुत्र रॉनित राज ने मैट्रिक की परीक्षा में सूबे में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। रॉबिन ने 96.6 फीसदी यानि 483 अंक हासिल किए हैं। रॉबिन राज जमुई स्थित सिमुलतला विद्यालय का छात्र है। शिक्षक पिता को चार साल से वेतन नहीं मिल सका है। परिवार आर्थिक संकट झेल रहा है। फिर भी परिवार ने बच्चों की पढ़ाई को लेकर कभी कोई समझौता नहीं किया। रॉनित भी माता-पिता की कसौटी पर खरा उतरा। बताया कि पहले आईआईटी से इंजीनियरिंग कर फिर सिविल सेवा के जरिए देश सेवा उसका लक्ष्य है।

    12:00 (IST)08 Apr 2019
    Bihar Board 10th Result 2019 LIVE Updates: पहले से ही प्रिंट थीं स्टूडेंट्स की डिटेल

    बोर्ड की मानें तो प्रत्येक विद्यार्थी के नाम से हर विषय में अलग-अलग कॉपी व अलग-अलग ओमएआर शीट दी गई थी। कॉपी पर परीक्षार्थी के नाम के साथ सारी जानकारी प्री प्रिंटेड थी।

    11:35 (IST)08 Apr 2019
    Bihar Board 10th Result 2019: मुंगेर प्रमंडल टॉप, कोसी सबसे फिसड्डी

    प्रमंडलवार रिजल्ट देखें तो मुंगेर प्रमंडल सबसे अव्वल आया है। इस प्रमंडल के कुल 83.45 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। इस प्रमंडल में कुल 160876 छात्र परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से 134255 छात्र सफल हुए हैं। वहीं, प्रमंडलवार रिजल्ट में सबसे खराब परिणाम कोसी प्रमंडल का रहा है। इस प्रमंडल में 77.28 फीसदी छात्रों को ही सफलता मिली है।

    11:10 (IST)08 Apr 2019
    पटना में लड़की रही टॉपर

    पटना के टॉप पांच में कुल छह परीक्षार्थियों में से पांच लड़कियां शामिल हैं। टॉप पांच में पहले, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर लड़कियों का कब्जा है। इनमें से मधु कुमारी ने 470 अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर शानू कुमार हैं। उन्हें कुल 466 नंबर मिले हैं। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से दो लड़कियां हैं। संध्या कुमारी और निभा कुमारी, दोनों को कुल 463 नंबर मिले हैं। चौथे स्थान पर जूही कुमारी रही हैं। उन्हें

    कुल 462 नंबर मिले हैं। पटना के टॉप 5 में अंतिम स्थान रजनी कुमारी को मिला है।

    10:48 (IST)08 Apr 2019
    Bihar Board 10th Result 2019 LIVE Updates: दो साल का रिजल्ट

    2018 का रिजल्ट प्रथम श्रेणी 1 लाख 89 हजार 326 द्वितीय श्रेणी 6 लाख 63 हजार 884 तृतीय श्रेणी 3 लाख 55 हजार 103
    2019 का रिजल्ट प्रथम श्रेणी 2 लाख 90 हजार 666 द्वितीय श्रेणी 5 लाख 56 हजार 131 तृतीय श्रेणी 4 लाख 54 हजार 450

    10:29 (IST)08 Apr 2019
    Bihar Board 10th Result: पहली बार आए हैं 100 में से 100 नंबर

    बोर्ड की मानें तो पहली बार ऐसा हुआ जब छात्रों ने सौ में सौ अंक प्राप्त किये हैं। अभी तक सौ में सौ अंक बिहार बोर्ड के छात्रों को नहीं आते थे। इससे छात्रों को आगे उच्च शिक्षा लेने में मदद मिलेगी।

    10:06 (IST)08 Apr 2019
    Bihar Board 10th Result 2019 LIVE Updates: इन वेबसाइट्स पर बिना दिक्कत के देखें रिजल्ट

    बिहार बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही वेबसाइट्स नहीं चल रही हैं। अभी केवल 2 आधिकारिक वेबसाइट चल रही हैं। इन वेबसाइट्स पर रिजल्ट देखा जा सकता है। biharboard.online, biharboardonline.bihar.gov.in

    09:42 (IST)08 Apr 2019
    साइंस में एक के आए 100 नंबर

    विज्ञान विषय की बात करें तो एक छात्र को सौ अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं पांच छात्रों को 99 और एक विद्यार्थी को 98 अंक प्राप्त हुए हैं।

    09:22 (IST)08 Apr 2019
    IAS टॉपर बनना चाहते हैं बिहार के 10वीं बोर्ड के टॉपर

    बिहार बोर्ड के टॉपर, सावन राज ने indianexpress.com से कहा, "मुझे अपनी तैयारी पर पूरा भरोसा है। मैं अपनी बिहार बोर्ड की परीक्षा में जितनी बार उपस्थित होऊंगा, उतनी बार टॉप पर पहुंचूंगा।" उन्होंने आगे कहा कि वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के टॉपर बनने की इच्छा रखते हैं।

    09:08 (IST)08 Apr 2019
    Bihar Board 10th Result 2019 LIVE Updates:ये है बिहार बोर्ड की 'ग्रेस मार्क्स' पॉलिसी

    एसईबी ने 2017 में 'ग्रेस मार्क्स' पॉलिसी भी पेश की थी, जिसके तहत एक छात्र 8 फीसदी तक के ग्रेस मार्क्स ले सकता है। पॉलिसी में कहा गया है कि यदि कोई छात्र केवल एक विषय में फेल होता है (8 प्रतिशत से अधिक नंबर कम नहीं है या दो विषयों में प्रत्येक में 4-4 प्रतिशत से ज्यादा कम नंबर नहीं है), तो उसे पास होने के लिए जरूरी नंबर दे दिए जाएंगे।

    08:40 (IST)08 Apr 2019
    बीएसईबी 10 वीं परिणाम 2019: स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए ऐसे करें आवेदन

    चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंचरण
    2: जांच प्रक्रिया के लिए लिंक पर क्लिक करेंचरण
    3: अपना रोल नंबर, कोड नंबर और मोबाइल नंबर डालें।
    चरण 4: नई विंडो में दिए गए क्षेत्रों में अपना विवरण दर्ज करें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए शुल्क का भुगतान करें।
    चरण 5: आगे के संदर्भ के लिए अपने आवेदन की एक प्रति अपने पास रखें।

    08:20 (IST)08 Apr 2019
    Bihar Board 10th Result 2019 LIVE Updates: कितने स्टूडेंट्स की आई कौन सी डिवीजन

    प्रथम श्रेणी में 2 लाख 90 हजार छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। द्वितीय श्रेणी में 5,56,131 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। तृतीय श्रेणी में 454450 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।

    08:01 (IST)08 Apr 2019
    Bihar Board Class 10th Result 2019: 97.2 फीसदी लाकर किया टॉप

    पिछले साल की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में जुमई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय का बोलबाला रहा है। पहला स्थान सावन राज भारती ने हासिल किया है, जिन्होंने 486 अंक हासिल किए हैं यानी उन्हें 97.2 फीसदी मार्क्स मिले हैं।

    07:39 (IST)08 Apr 2019
    BSEB Bihar Board Class 10th Result 2019: पहले भरने होते थे 27 कॉलम

    ऐसा पहली बार हुआ है जब बोर्ड ने बार कोड वाली कॉपी का इस्तेमाल किया है। इसमें छात्र की पूरी जानकारी पहले से ही प्रिंट होती है। इससे पहले छात्रों को 27 कॉलम भरने होते थे।

    07:18 (IST)08 Apr 2019
    BSEB Bihar Board Class 10th Result 2019: स्क्रूटनी के लिए 9 अप्रैल से आवेदन

    जिन बच्चों को लगता है कि बिहार मैट्रिक परीक्षा 2019 उनके अंक कम आए हैं, वो परीक्षार्थी स्क्रूटनी के लिए 9 अप्रैल से 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को प्रति विषय 70 रुपये का भुगतान करना होगा।

    06:59 (IST)08 Apr 2019
    Bihar Board BSEB 10th Matric Result 2019: स्टूडेंट्स को इसी साल पास होने के लिए एक और मौका

    बिहार बोर्ड की माध्यमिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2019 के लिए परीक्षा फॉर्म 11 अप्रैल से भरा जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष, आनंद किशोर ने इस बारे में जानकारी दी। माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2019 के लिए परीक्षा फॉर्म 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक ऑनलाइन भरा जाएगा।

    23:27 (IST)07 Apr 2019
    सिर्फ इन्हीं वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट

    बिहार बोर्ड स्कूल एग्जामिनेशन आज 6 अप्रैल को Matric result 2019 जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे वह बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट

    Biharboardonline.bihar.gov.in

    - Biharboard.ac.in

    - Biharboard.online