Bihar Board BSEB 10th Result 2019: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्रों के लिए बिहार बार्ड ने खुशखबरी सुनाई है। वे सभी छात्र जो इस वर्ष दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बैठे थे, उनके परिणाम इसी सप्ताह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले हैं। ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे बीते शनिवार 30 मार्च को जारी कर दिया गया है। इसी के साथ बिहार परीक्षा बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि दसवीं परीक्षा के परिणाम एक सप्ताह के भीतर ही जारी किये जाएंगे। ऐसे में वे सभी छात्र जो 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे जल्द ही अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर पायेंगे।
वर्ष 2018 में बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 फरवरी तक आयोजित की गई थीं। प्रत्येक वर्ष लगभग 17 से 18 लाख छात्र बिहार राज्य में मेट्रिक बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। पिछले वर्ष 17 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें 68.89 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए थे। परीक्षा का परिणाम पिछले वर्ष 26 जून को जारी किया गया था लेकिन इस वर्ष परिणाम जारी करने में बोर्ड देरी नहीं करने वाला है। परीक्षा के परिणाम से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए हमसे जुड़े रहिये।

