बिहार में बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र बेसब्री से रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा इंतजार 12वीं के छात्रों को है क्योंकि बीएसईबी सबसे पहले बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2025 जारी करेगा, इसके बाद ही बीएसईबी कक्षा 10वीं परिणाम 2025 को जारी किया जाएगा।
बिहार में बीएसईबी एग्जाम 2025 में कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी तक, तो कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। बीएसईबी की तरफ से अभी तक परिणाम जारी करने की तारीख को जारी नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2025 को 27 से 31 मार्च और बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2025 को 5 से 7 अप्रैल के बीच किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है।
BSEB, Bihar Board 12th Inter Result 2025 LIVE Update
BSEB Result 2025: पूरी हुई कॉपियों की चेकिंग
बिहार स्कूल परीक्षा समिति द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन करने के बाद 10वीं, 12वीं की कॉपियों की चेकिंग का काम समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया गया है, जिसे देखते हुए बताई गई संभावित तारीखों में ही परिणाम जारी होने की पूरी संभावना है।
BSEB, Bihar Board 10th Result 2025 LIVE Update
BSEB Result 2025: बिहार बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक
बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हो चुके छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी और प्रैक्टिकल एग्जाम में 40 प्रतिशत अंक प्रति विषय लाने होंगे
BSEB Result 2025: रिजल्ट चेक करने का पूरा प्रोसेस
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा छात्रों की सुविधा को देखते हुए परिणामों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा, जिसके तुरंत बाद आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र biharboardonline.bihar.gov.in और Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
BSEB Result 2025: कैसे देखें बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 ?
स्टेप 1- बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज पर Bihar Board 10th Result 2025 या Bihar Board 12th Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- नए पेज पर जो विंडो खुलेगी उसमें रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।
स्टेप 4- अब आपका बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 5- रिजल्ट की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।