BSEB, Bihar Board Inter Matric Result 2025 Date and Time: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन पूरा हो चुका है और कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 25 फरवरी को संपन्न हो जाएंगी। मगर इसके बीच बीएसईबी ने एक बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है, जिसमें बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणामों को जारी करने की तारीखों के बारे में जानकारी दी गई है।
Bihar Board Result 2025: बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी आधिकारिक घोषणा
बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 को लेकर बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा परिणामों को लेकर जो आधिकारिक सूचना दी है उसके अनुसार, बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 को मार्च के अंतिम सप्ताह में और बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 को अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा।
Direct Link to Check UGC NET Exam December Result 2024
BSEB Board Result 2025:कब हुई थी बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
बिहार बोर्ड द्वारा तय शेड्यूल के अनुसार, बीएसईबी कक्षा 12 बोर्ड एग्जाम 2025 की शुरुआत 1 फरवरी से हुई थी और ये बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी को खत्म हुई थी। दूसरी तरफ बीएसईबी कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 17 फरवरी से शुरू हुई हैं, जो 25 फरवरी, 2025 को खत्म होंगी।
Bihar Board Result 2025: पिछले साल कब जारी हुआ था रिजल्ट ?
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पिछले साल कक्षा 10वीं का रिजल्ट 23 मार्च और कक्षा 12वीं का रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया था।
BSEB Board Result 2025: कब होगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ?
बिहार बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी, 2025 से शुरू कर दिया जाएगा और ये प्रक्रिया 6 मार्च, 2025 तक पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद कक्षा 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा।
Bihar Board Result 2025:कितने छात्रों ने दी है इस साल बिहार बोर्ड की परीक्षा ?
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा में इस साल कुल 12.92 लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। बीएसईबी इंटर परीक्षा 2025 के लिए राज्य में 1522 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
