Bihar BEd CET Result 2022: बिहार चार वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक biharcetintbed-lnmu.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2022 को किया गया था।
परीक्षा का आयोजन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) की ओर से किया गया था। रिजल्ट के साथ प्रवेश परीक्षा टाॅपर की लिस्ट भी जारी कर दी गई हैं। अभ्यर्थी यहां बताएं गए स्टेप्स के जरिए आसानी से अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।
परीक्षा में कुल 4671 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए है, जबकि परीक्षा में 7631 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वहीं कुल 9 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।
दाखिले के लिए अभ्यर्थी 6 से 12 सितंबर 2022 तक पंजीकरण कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।
वहीं विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी और बीकाॅम में पार्ट में दाखिल के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 8सि तंबर 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में दाखिले के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in के जरिए 6 सितंबर 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
How to Check Bihar B.Ed CET Result 2022: ऐसे चेक करें नतीजे
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट biharcetintbed-lnmu.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
-अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें।
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।