अगर आपने भी इस साल  12वीं कॉमर्स परीक्षा में भाग लिया है तो आप भी अपने करियर को लेकर कई प्लान बना रहे होंगे। 12वीं की पढ़ाई के साथ कुछ ने तो अपना लक्ष्य तय कर लिया होगा, लेकिन कई विद्यार्थी अपने करियर को लेकर अभी भी असमंजस में हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कॉमर्स से 12वीं करने के बाद आप कौन-कौनसे कोर्स कर सकते हैं, जिनमें सफलता के अधिक चांस है। साथ ही हम आपको बीकॉम, सीए, सीएस, बीबीए के अलावा कई ऐसे विकल्पों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप बेहतर करियर बना सकते हैं।

अलग विषयों में ग्रेजुएशन- वैसे तो कॉमर्स से 12वीं पास करने के बाद पहला कदम बीकॉम ही होता है, लेकिन सिर्फ बीकॉम या बीकॉम करने से आप बेहतर करियर नहीं बना पाते हैं। आज कल कई लोग बीकॉम पास हैं, लेकिन उन्हें नौकरी पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए बीकॉम करें, लेकिन वो किसी विशेष विषय में करें ताकि आप अलग और खास जानकारी प्राप्त कर अच्छी नौकरी हासिल कर सके। इसके लिए एकाउंटिंग एंड फाइनेंस बेहतर डिग्री प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम में अकाउंट्स, फाइनेंस, टेक्सेशन के करीब 39 विषय पढ़ाए जाते हैं, जिससे आपके लिए करियर में कई अवसर खुल जाते हैं। इसी के साथ ही आप बीकॉम, बैंकिंग एंड इंश्‍योरेंस में भी कर सकते हैं। इस डिग्री में बैंकिंग और इंश्योरेंस इंडस्ट्री में कवर होने वाले टॉपिक्स और विषयों की सिस्टमेटिक स्टडी कराई जाती है। इसके बाद आप सरकारी और निजी क्षेत्र में ऑडिटिंग, अकाउंटेंसी, बैंकिंग, फाइनेंस की क्षेत्र नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सीडब्ल्यूए- कॉमर्स से 12वीं करने के बाद अधिकतर लोग सीए या सीएस की तरह भागते हैं, जिसमें अब प्रतियोगिता भी बहुत अधिक हो गई है। इससे अलग आप सीए की तरह ही कॉस्ट एंड वर्क अकाउंटेट का कोर्स भी कर सकते हैं। यह कोर्स द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट ऑफ इंडिया कॉस्ट अकाउंटेंसी करवाता है और कई इसमें भी कई चरण होते हैं। आईसीडब्ल्यूए कोर्स में पहले फाउंडेशन कोर्स करना होता है। उसके बाद आगे की प्रक्रिया में इंटरमीडिएट, फाइनल परीक्षा में भाग लेकर कोर्स पूरा करके आप कई अपना करियर बेहतर बना सकते हैं। यह कोर्स करने के बाद कई तरह से नौकरी पा सकते हैं और नौकरी पाने के कई रास्ते भी खुल जाते हैं।

लॉ- पहले सिर्फ ग्रेजुएट उम्मीदवार ही लॉ की पढ़ाई कर सकते थे, लेकिन नए नियमों के तहत 12वीं पास करने के बाद भी उम्मीदवार लॉ की पढ़ाई शुरू कर सकते हैं। इश कोर्स के माध्यम से वाणिज्य से संबंधित लॉ की पढ़ाई कर सकते हैं। वर्तमान में वाणिज्य संबंधी लॉ की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों की मांग है और उनके लिए रोजगार के अच्छे अवसर है। इसके माध्यम से आप बैंकिंग लॉ, कंपनी लॉ, कन्ज्यूमर प्रोटेक्शन लॉ, इंडस्ट्रियल लॉ, फाइनेंस संबंधी लॉ आदि की पढ़ाई कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर- अगर आप पर्सनल फाइनेंस, वेल्थ मैनजमेंट, इंश्योरेंस प्लानिंग, म्यूचुअल फंड से संबंधित क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह कोर्स काफी कारगर साबित हो सकता है। अगर आप फाइनेंशियल प्लानिंग के क्षेत्र में आना चाहते हैं तो आपके लिए सीएफपी कोर्स काफी फायदेमंद रहेगा। एफपीएसबी इंडिया इसके लिए लाइसेंस प्रदान करता है। इससे आप कई क्षेत्रों में आसानी से नौकरी पा सकते हैं।

अन्य कोर्स- कई ऐसे कोर्स भी हैं, जिनमें आप अपनी रूचि के अनुसार जा सकते हैं और इसके लिए आपको किसी विशेष विषय से 12वीं पास करना जरूरी नहीं होता है। कॉमर्स की लाइन से हटकर आप यह कोर्स करके भी अपने करियर बना सकते हैं। इसके अलावा आप इकोनॉमिस्ट, स्टेटस्टिशियन, चार्टर्ड अकांउटेंट, अकाउटेंट एग्जीक्यूटिव, कंपनी सेक्रेटरी, कॉस्ट अकाउंटेंट, टैक्स ऑडिटर, टैक्स कंसलटेंट, ऑडिटर, इनवेस्टमेंट एनालिस्ट, फाइनेंस एनालिस्ट, फाइनेंस कंट्रोलर, फाइनेंस प्लानर, फाइनेंस कंसलटेंट, फाइनेंस मैनेजर, स्टॉक ब्रोकर, पोर्ट फोलियो मैनेजर आदि बनकर बेहतर करियर की ओर बढ़ सकते हैं।