बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एंव परीक्षा बोर्ड ने सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी प्रथम परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इन परीक्षाओं के नतीजे जारी किए हैं। बोर्ड से परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी bbose.org पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने जून के महीने में इन परीक्षाओं का आयोजन किया था। जून महीने के बाद से ही विद्यार्थी इसका इंतजार कर रहे हैं।

कैसे देखें रिजल्ट: अगर आपने भी बोर्ड से दसवीं या बारहवीं परीक्षा दी है तो आप बोर्ड की वेबसाइट bbose.org पर लॉग इन करें। उसके बाद ‘Secondary & Sr. Secondary First Examination- June 2016’ के नाम से दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद अपनी परीक्षा सलेक्ट करें जो कि आपने दी है और अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। इससे आपके नतीजे स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएंगे।

बता दें कि बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एंव परीक्षा बोर्ड का निर्माण साल 2011 में किया गया था। बीबीओएसई एक रजिस्टर्ड संस्था है और यह कक्षा एक से लेकर कक्षा बारहवीं तक के लिए अपना खुद का पाठ्यक्रम और किताबें तैयार करता है।