बैंक ऑफ महाराष्ट्र ऑफिसर स्केल II भर्ती 2025-26 में आवेदन करने के लिए आज यानी 30 अगस्त को लास्ट डेट है, जो उम्मीदवार अभी तक इन भर्तियों के लिए अपना पंजीकरण नहीं कर सके हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है। यहां जान लीजिए पात्रता मानदंड से लेकर चयन प्रक्रिया तक हर जरूरी जानकारी।

Bank of Maharashtra Officer Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवार का किसी भी विषय में स्नातक / इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री धारक होना अनिवार्य है, जिसमें सामान्य श्रेणी के लिए के लिए न्यूनतम अंक 60 प्रतिशत और SC/ST/OBC/PwBD के लिए 55 प्रतिशत है।

Bank of Maharashtra Officer Recruitment 2025: कैसे करें ऑनलाइन आवेदन ?

स्टेप 1. बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध “Current Opening” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नए पेज पर खुले ऑफिसर पद के लिए “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद अकाउंट में लॉगिन करें।

स्टेप 5. अपना आवेदन पत्र भरें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।

स्टेप 6. भरे गए फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

Bank of Maharashtra Officer Recruitment 2025: आवेदन शुल्क कितना है ?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ऑफिसर स्केल II भर्ती 2025-26 में आवेदन करने के लिए सामान्य, EWS,OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 1180 रुपये और SC/ST/PwBD उम्मीदवारों को 118 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। यह आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में ही जमा किया जाएगा, जिसके लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग जैसे विकल्पों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Direct link to Apply for Bank of Maharashtra Officers Recruitment 2025