5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू देश के कई शिक्षकों को नेशनल अवॉर्ड्स से सम्मानित करेंगे। विज्ञान भवन पर मंगलवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में नेशवल अवार्ड्स 2016 से सम्मानित किया जाएगा। प्राथमिक, माध्यमकि और उच्च शिक्षा मुहैया कराने वाले स्कूलों के कई टीचर्स को अवॉर्ड्स दिए जाएंगे। CBSE, CISCE, सैनिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय संगठन(केवीएस), नवोदया विद्यालय समिति (एनवीएस) , सेंट्रल स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन (सीटीएसए) और एटोमिक एजुकेशन सोसाइटी के स्कूलों के शिक्षकों भी पुरस्कृत किया जाएगा। विभिन्न राज्यों से पुरस्कृत किए जाने वाले शिक्षकों के लिए कोटा तय किया गया है।
बता दें शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए 1958 में इन अवॉर्ड्स की शुरुआत की गई थी। इस श्रेणी के लिए लगभग 374 अवॉर्ड तय किए गए हैं जिनमें से 20 संस्कृत, फारसी और अरबी के शिक्षकों के लिए आरक्षित किए जाते हैं। इसके अलाव स्पेशल अवॉर्ड्स स्पेशल एजुकेटर्स के लिए आरक्षित किए गए हैं। ये स्पेशल एजुकेटर्स वे हैं जिन्होंने स्कूल में इंक्लूसिव एजुकेशन को प्रोमोट किया है। इस श्रेणी के तहत 43 स्पेशल एजुकेशन अवॉर्ड दिए जाएंगे। स्पेशल एजुकेशन अवॉर्ड्स के तहत, मेनस्ट्रीम स्कूलों में काम करने वालों दिव्यांग शिक्षकों को और इंक्लूसिव एजुकेशन के क्षेत्र में लाजवाब काम किए हों। सम्मान समारोह नई दिल्ली में विज्ञान भवन में किया जाएगा।
वहीं मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने उन शिक्षकों की सूची जारी कर दी है जिन्हें साल 2016 के लिए अवॉर्ड दिए जाने हैं। नेशनल अवॉर्ड से पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों को एक मेडल और 50 हजार रुपये के इनाम से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह का इवेंट आप मनाव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट MHRD पर लाइव देख सकेंगे।