PSEB 12th Result 2017: पंजाब के 12 वीं कक्षा के परिणाम आ गए हैं। इस साल 76.77 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इस साल लुधियान के आर एस मॉडल की अमीषा अरोड़ा ने 98.44 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में टॉप किया है, वहीं प्रभजोत जोशी 98.22 प्रतिशत अंकों के दूसरे साथ पर रहे हैं। जबकि टगौर स्कूल की रिया में राज्य में 98 प्रतिशत अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। पंजाब में पिछले तीन सालों में ये परिणाम सबसे कम रहा है। बोर्ड(PSEB) ने कक्षा 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं।
परीक्षा में तीन लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था और परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार अपने नतीजे देखेंगे, जिसकी वजह से वेबसाइट पर कुछ तकनीकी दिक्कत हो सकती है। ऐसी स्थिति में थोड़ा इंतजार करने के बाद अपने नतीजे देखें।
साथ ही उम्मीदवार रिजल्ट देखने के लिए पहले ही अपनी इमेल आईडी और फोन नंबर भी रजिस्टर करवा सकते हैं, जिससे रिजल्ट घोषित होते ही आपकी मेल आईडी पर रिजल्ट भेज दिया जाता है। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी इमेल आईडी रजिस्टर करवा सकते हैं।
अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले पंजाब बोर्ड की वेबसाइट pseb.ac.in या indiaresults.com पर जाएं। उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें, जिसमें रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर शामिल हो सकते हैं। उसके बाद अपना रिजल्ट देख लें।
पिछले साल भी रिजल्ट 13 मई को घोषित किया गया था। पिछले साल पंजाब में 3,18,453 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें से 2,44,487 छात्र पास हुए थे। पिछले साल 76.77% लड़कियां पास हुए थी जबकि 71.12% लड़कों ने परीक्षा पास की थी।
बता दें पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड(PSEB) की स्थापना साल 1969 में हुई थी। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) में स्कूली शिक्षा के विकास और प्रोत्साहन के लिए काम करता है।