IBPS RRB Officer Scale 1 Result 2017: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने RRB-VI के स्केल 1 ऑफिसर्स के प्रीलिम परीक्ष के परिणाम 6 अक्टूबर, 2017 को घोषित कर दिए हैं। स्केल 1 ऑफिसर्स की भर्ती के लिए प्रीलिम परीक्षा का आयोजन 9, 10 और 16 सितंबर, 2017 को हुआ था। वहीं इनके नतीजे आज जारी हो गए हैं। अभ्यर्थी अपने रिजल्ट्स www.ibps.in से चेक कर सकते हैं। प्रीलिम परीक्षा में पास होने के बाद अब मेन परीक्षा होगी और फिर इंटरव्यू का होगा। गौरतलब है आईबीपीएस ने 15,068 पदों (RRB-VI) पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। CWE RRB-VI के तहत होने वाली भर्ती, तीन स्टेज टेस्ट प्रॉसेस (प्रीलिम, मेन और इंटरव्यू) के जरिए होती है। ऑफिस असिस्टेंट मल्टिपर्पज के लिए परीक्षा 17, 23 और 24 सितंबर को हुई थी और इनके नतीजे भी जल्द जारी किए जा सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट</strong>

Step 1: ibps.in की वेबसाइट पर जाएं।

Step 2: RRB CWE VI के लिंक पर क्लिक करें

Step 3: रिजल्ट घोषित होने पर आपको ‘ऑनलाइन प्रीलिम एग्जाम रिजल्ट स्टेटस ऑर CWE RRB ऑफिसर स्केल I’ का लिंक नजर आएगा

Step 4: उस लिंक पर क्लिक करें, फिर अपनी रजिस्ट्रेशन डीटेल्स भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक कर लॉग इन करें

Step 5: आपका रिजल्ट खुल जाएगा डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।

15,068 पदों में से ग्रुप A ऑफिसर्स और ग्रुप B में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) के पदों पर भर्ती इस प्रकार होगी।
स्केल 1 ऑफिसर्स- 5,023
स्केल 2 ऑफिसर्स- (कृषि)- 166
स्केल 2 ऑफिसर्स- (मार्केटिंग)- 35
स्केल 2 ऑफिसर्स- (कोषाध्यक्ष मैनेजर)- 13
स्केल 2 ऑफिसर्स- (लॉ)- 27
स्केल 2 ऑफिसर्स- (चार्टेड अकाउंटेंट)- 38
स्केल 2 ऑफिसर्स- (आईटी)- 95
स्केल 2 ऑफिसर्स- (जनरल बैंकिंग)- 1,373
स्केल 3 ऑफिसर्स– 1,169
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज)- 8,298

प्रीलिम परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले अभ्यर्थी मेन परीक्षा देंगे। मेन परीक्षा आगामी 5 नवंबर, 2017 को होगी। इसके अलावा स्केल II और III के लिए परीक्षा का आयोजन भी नवंबर महीने में ही होगा। इसके बाद मेन परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट होंगे। खबरों के मुताबिक इंटरव्यू राउंड आगामी दिसंबर महीने में होने का अनुमान है।