Assam SEBA HSLC Compartmental Exam Result 2018, SEBA 10th Result 2018: हाल ही में आयोजित HSLC कंपार्टमेंटल परीक्षा के परिणाम 17 अगस्त को घोषित कर दिए गए। स्टूडेंट्स अब आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परिणाम परीक्षा केंद्रों में भी उपलब्ध हैं जहां परीक्षा आयोजित की गई थी। यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऑफ असम (एसईबीए) के अध्यक्ष रमेश चंद्र जैन ने दी थी। परीक्षा में कुल 44,260 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। एग्जाम 72 सेंटर्स पर कराए गए थे। आपको बता दें कि इस साल असम बोर्ड में 10 वीं में 1,75,976 में से कुल 95,813 स्टूडेंट्स पास हुए थे। कुल 31,562 छात्रों को पहला डिवीजन मिली थी, 41,195 सेकंड डिवीजन और कुल 22,956 छात्रों को थर्ड डिवीजन मिली थी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट: सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं, इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर और जरुरी डिटेल्स भर दें। यह सब भरने के बाद सबमिट कर दें। अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।

इस वर्ष असम बोर्ड ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए थे। बोर्ड ने कई परीक्षा केंद्रों को सेंसिटिव घोषित किया था और परीक्षा केंद्र पर विशेष इंतजाम किए गए। वहीं कई परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए CCTVs भी लगाए गए थे। इस वर्ष 10वीं-12वीं की असम बोर्ड परीक्षाएं 850 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। हायर सेकेंडरी परीक्षाएं 23 फरवरी से 22 मार्च 2018 के बीच आयोजित हुई थी। गत वर्ष 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों की संख्या 2.5 लाख थी। इनमें से 1,94,069 स्टूडेंट्स आर्ट्स स्ट्रीम, 37,350 स्टूडेंट्स साइन्स स्ट्रीम और 17,894 स्टूडेंट्स कॉमर्स स्ट्रीम में सम्मिलित हुए थे।