Matric Result 2018 Assam, Assam HSLC 10th Result 2018 at www.sebaonline.org, www.resultsassam.nic.in, www.assamresult.in: Board Secondary Education, Assam (SEBA), HSLC/AHM यानी 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे (आज) 25 मई को जारी कर दिए गए हैं। राकिम भुयान ने 593 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है। अबिनाश कालिता और प्रीतेपाल बेजबरुह 592 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। सुल्तान अयिषाह सिद्दीकी, जिनती देवी और अरबी चालिहा 591 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं। SEBA ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट sebaonline.org पर नोटिफिकेशन जारी कर नतीजे 25 मई सुबह 9 बजे जारी करने का ऐलान किया था और रिजल्ट को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है। 1,75,976 में से कुल 95,813 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल 31,562 छात्रों को पहला डिवीजन मिला है, 41,195 दूसरा डिवीजन और कुल 22,956 छात्रों को तीसरा डिवीजन मिला है। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट विभिन्न वेबसाइट्स, मोबाइल ऐप्स और SMS के जरिए चेक कर सकेंगे। साथ ही मार्क शीट की हार्ड कॉपी और पास सर्टिफिकेट, असम के जिलों में फैले सभी परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से उपलब्ध होंगे। गत वर्ष HSLC/AHM के नतीजे 31 मई 2017 को जारी हुए थे। परीक्षा में 3.91 लाख छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। पास प्रतिशत 47.94 फीसदी रहा था। चलिए अब जानते हैं रिज्लट देखने का तरीका।
इन वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट: रिजल्ट आप sebaonline.org, resuslts.sebaonline.org, school.gradeup.co, http://www.assam.shiksha, resultsassam.nic.in, http://www.exametc.com, http://www.results.shiksha, assamjobalerts.com, http://www.indiaresults.com, http://www.assamonline.in, http://www.examresults.net और assamresult.in पर देख सकते हैं। किसी भी एक पोर्टल पर लॉगइन करें और ‘High School Leaving Certificate Examination (HSLC & AHM) Results, 2018, Assam‘ लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट कर आप नतीजे देख सकते हैं। डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
sebaonline.org Result 2018, Assam Board HSLC Result 2018 Live Updates
एसएमएस पर नतीजे
BSNL यूजर्स- ‘SEBA18<space><rollnumber>‘ लिखकर 57766 पर SMS करें।
Idea/Jio/Vodafone यूजर्स- ‘AS10<space><rollnumber>‘ लिखकर 58888111 पर SMS करें।
Airtel यूजर्स- ‘AS10<space><rollnumber>‘ लिखकर 5207011 पर SMS करें।
ऐप पर रिजल्ट ऐसे चेक करें
मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए नतीजे देखने के लिए अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से SEBA Results 2018 डाउनलोड कर लें। ऐप इंस्टॉल कर अपना रोल नंबर रजिस्टर कराएं। नतीजे जारी होने पर आपको फोन पर अलर्ट मिलेगा। आपको बता दें इस वर्ष HSLC/AHM यानी 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 8 मार्च 2018 तक आयोजित हुई थी।

