बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन असम, Assam Board 10th Result 2020 ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.sebaonline.org, resultsassam.nic.in, assamonline.in, results.siksha, knowyourresult.com तथा assamresult.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। इस साल, ओवरऑल पास प्रतिशत 64.80% रहा है जो पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा रहा है। 2019 में 60.23 प्रतिशत था। 2018 में, पास प्रतिशत 56.04 प्रतिशत था, जबकि 2017 में 47.94 प्रतिशत, और 2016 में 62.79 पास प्रतिशत था। वहीं जो छात्र अपने परिणाम से खुश नहीं है वे आंसरशीट की री-चेकिंग के लिए 8 जून से 22 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

Board Exam Date, Result 2020 LIVE Updates: Check Here

रिजल्‍ट जारी होने पर अधिक ट्रैफिक के कारण वेबसाइट का अनरिस्‍पांसिव हो जाना एक सामान्‍य सी बात है। ऐसे में छात्र अपना रिजल्‍ट बगैर इंटरनेट के भी पा सकते हैं। SMS के माध्‍यम से अपना रिजल्‍ट पाने के लिए छात्र SEBA20<स्‍पेस>रोल नंबर लिखकर 57766 पर भेज दें। इसके अतिरिक्‍त Google Play Store पर मौजूद रिजल्‍ट ऐप की मदद से भी छात्र अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

Assam Board SEBA HSLC 10th Result 2020 Check here

Live Blog

Highlights

    14:05 (IST)07 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: ऐप पर भी कर सकते हैं चेक

    छात्र मोबाइल ऐप का इस्‍तेमाल करके भी रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए Google Play Store पर जाएं और किसी भी रिजल्‍ट डाउनलोड कर लें।

    13:50 (IST)07 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: SMS से ऐसे करें रिजल्ट चेक

    अपना रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से प्राप्‍त करने के लिए SEBA20<स्‍पेस>रोल नंबर लिखकर 57766 पर भेज दें। रिजल्‍ट मोबाइल पर ही बगैर इंटरनेट के मिल जाएगा।

    13:20 (IST)07 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: बाद में मिलेगी हार्डकॉपी

    इस वर्ष असम बोर्ड पहले डिजिटल मार्कशीट जारी करेगा। इन्हीं डिजिटल मार्कशीट के आधार पर 11वीं कक्षा में दाखिला मिल जाएगा। मार्कशीट और सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी बाद में दी जाएगी।

    12:51 (IST)07 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: इतने फीसदी हुए पास

    इस साल कुल 2.21 लाख (2,21,756) ने एचएसएलसी परीक्षा पास की। पास प्रतिशत 64.80 प्रतिशत पर पहुंच गया।

    12:21 (IST)07 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: टॉप 5 में ये हैं शामिल

    धृतराज बास्तव कालिता - 595

    अलंगकृता गौतम बरुआ - 594

    देबिस्म प्रिया बोराह, ज्योतिस्मान देव सारमा, चाकी जी बुल्टन - 591

    नामाश्या देका, हिश्री सारमा - 590

    मानश उत्तम नेग - 589

    11:50 (IST)07 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: 3.58 लाख ने दिए थे एग्जाम

    राज्य के लगभग 3.58 लाख छात्र कक्षा 10 की परीक्षा में उपस्थित हुए थे. परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं, हार्ड कॉपी संबंधित स्कूलों को भेज दी जाएगी।

    11:26 (IST)07 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: 23,681 लड़कियां फर्स्ट डिवीजन पास

    23,681 लड़कियों ने फर्स्ट डिविजन हासिल की है। सेकंड डिविजन के साथ परीक्षा देने वाली लड़कियों की संख्या 36,154 है जबकि थर्ड डिवीजन के साथ परीक्षा देने वाली लड़कियों की संख्या 42,198 है।

    10:55 (IST)07 Jun 2020
    ऑनलाइन रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करना होगा

    – सबसे पहले बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
    – अब होमपेज पर 10वीं के रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें।
    – अब नये पेज पर अपना रोल कोड, रोल नंबर तथा मांगी गई अन्‍य डीटेल्‍स दर्ज करें।
    – रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर नजर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें।

    10:18 (IST)07 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: इस साल हुई देर

    इस साल कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से परीक्षा के परिणामों की घोषणा में देरी हुई है। वहीं अगर साल 2019 की बात करें तो असम में 10वीं के परिणाम 15 मई 2020 को घोषित किए गए थे। वहीं पिछले साल एचएसएलसी परीक्षा में 47.94 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। वहीं मेघश्री बोरा ने पिछले साल टॉप किया था। उन्होंने कुल 594 अंक हासिल किए थे।

    09:53 (IST)07 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 @sebaonline.org LIVE Updates: पिछले साल पास प्रतिशत

    इस वर्ष के SEBA HSLC परिणाम का पास प्रतिशत 60.23 प्रतिशत है। टॉपर मेघश्री बोरा हैं, जिन्होंने इस साल 594 अंक हासिल किए हैं।

    09:22 (IST)07 Jun 2020
    ऐसे करें SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 चेक

    ऊपर दिए गए किसी भी वेबसाइट पर जाएं। असम कक्षा 10 वीं / HSLC रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। आपका असम कक्षा 10 वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।

    09:00 (IST)07 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 @sebaonline.org LIVE Updates: लड़कियों से ज्यादा लड़के पास

    लड़कों का पास प्रतिशत 66.93 प्रतिशत है जबकि लड़कियों पास प्रतिशत 62.91 है। संयुक्त रूप से, परीक्षा का पास प्रतिशत 64.80 प्रतिशत रहा।

    08:34 (IST)07 Jun 2020
    ऐसे करें SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 चेक

    ऊपर दिए गए किसी भी वेबसाइट पर जाएं.असम कक्षा 10 वीं / HSLC रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें.अपना रोल नंबर और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.आपका असम कक्षा 10 वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें.

    08:03 (IST)07 Jun 2020
    नालबाड़ी जिला टॉप पर

    राज्य का नालबाड़ी जिला 78.73 प्रतिशत पासिंग पर्सेंटेज के साथ टॉप पर है।

    07:41 (IST)07 Jun 2020
    48,278 फर्स्ट डिवीजन हासिल किया

    95628 स्टूडेंट्स ने थर्ड डिवीजन के साथ परीक्षा पास की है, उसके बाद 77850 स्टूडेंट्स की सेकंड डिवीजन और 48278 स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिवीजन आई है।

    07:12 (IST)07 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: मार्कशीट बाद में

    छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि असम एचएसएलसी रिजल्ट 2020 और असम एएचएम रिजल्ट 2020 मार्क शीट की हार्ड कॉपी उनके सम्बन्धित स्कूल द्वारा लॉक डाउन के बाद खुलने के बाद दी जाएगी।

    06:53 (IST)07 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: कितना पास प्रतिशत

    लड़कों का पास प्रतिशत 66.93 और लड़कियों का 62.91 रहा है। इस वर्ष परीक्षा देने वाले 3,42,224 स्टूडेंट्स में से 48,278 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। 77,850 सेकेंड डिविजन और 95,829 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।

    06:42 (IST)07 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: पिछले साल का पास प्रतिशत और टॉपर

    पिछले साल एचएसएलसी परीक्षा में 47.94 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। वहीं मेघश्री बोरा ने पिछले साल टॉप किया था। उन्होंने कुल 594 अंक हासिल किए थे।

    06:29 (IST)07 Jun 2020
    इस साल हुई देर

    इस साल कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से परीक्षा के परिणामों की घोषणा में देरी हुई है। वहीं अगर साल 2019 की बात करें तो असम में 10वीं के परिणाम 15 मई 2020 को घोषित किए गए थे। वहीं पिछले साल एचएसएलसी परीक्षा में 47.94 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। वहीं मेघश्री बोरा ने पिछले साल टॉप किया था। उन्होंने कुल 594 अंक हासिल किए थे।

    22:44 (IST)06 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: लॉकडाउन हटने के बाद यहां मिलेगी मार्कशीट

    SEBA सचिव सुरंजना सेनापति ने indianexpress.com को बताया कि छात्र आधिकारिक वेबसाइट से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं, हालांकि, राज्य में लॉकडाउन हटने के बाद एचएसएलसी परीक्षा की मार्कशीट की हार्ड कॉपी संबंधित स्कूलों को भेज दी जाएगी।

    22:18 (IST)06 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: पिछले 10 सालों का पास प्रतिशत, यहां देखें

    2011- 70.38%, 2012- 69.63%, 2013- 70.71%, 2014- 61.42%, 2015- 62.20%, 2016- 62.79%, 2017- 47.94%, 2018- 56.04%, 2019- 60.23%, 2020- 64.80%

    21:33 (IST)06 Jun 2020
    64.80% पर, पास प्रतिशत पिछले 5 सालों में सबसे बेहतर

    बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन असम बोर्ड 10th Result 2020 का ओवरऑल पास प्रतिशत 64.80% रहा है जो पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा रहा है। 2019 में 60.23 प्रतिशत था। 2018 में, पास प्रतिशत 56.04 प्रतिशत था, जबकि 2017 में 47.94 प्रतिशत, और 2016 में 62.79 पास प्रतिशत था।

    20:59 (IST)06 Jun 2020
    1st, 2nd और 3rd डिविजन में पास होने वाले छात्रों की कुल संख्या

    1st डिवीजन में परीक्षा पास कर करने वाले छात्रों की संख्या 48278
    2nd डिवीजन में परीक्षा पास कर करने वाले छात्रों की संख्या 77,850
    3rd डिवीजन में परीक्षा पास कर करने वाले छात्रों की संख्या - 95,628

    20:36 (IST)06 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: कितने छात्रों ने नहीं दी परीक्षा?

    एचएसएलसी परीक्षा से अनुपस्थित उम्मीदवारों की संख्या 6,513 है। कुल 22 छात्रों को रोक दिया गया है और परीक्षा से निष्कासित उम्मीदवारों की संख्या 161 है

    20:05 (IST)06 Jun 2020
    पिछले साल के टॉपर से 1 अंक आगे निकला इस बार का टॉपर

    इस साल, दर्रांग जिले के धृतिराज बस्तव कलिता ने 595 अंकों के साथ कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप किया है। यह पिछले साल के टॉपर मेघश्री बोरा द्वारा प्राप्त अंकों से एक अंक अधिक है, जिन्होंने 594 अंक हासिल किए थे।

    19:32 (IST)06 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: राज्य के शिक्षा मंत्री ने सभी छात्रों को दी बधाई

    शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सफल छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों और शिक्षकों को भी बधाई दी है।

    19:12 (IST)06 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: ये हैं 10वीं के टॉपर्स

    धृतिराज बस्तव कालिता - 595

    अंलक्रिता गौतम बरुआ - 594

    देबिस्म प्रिया बोराह, ज्योतिस्मान देव सरमा, चौकी जी बुल्टन - 591

    नमस्य देका, ह्यश्री सरमा - 590

    मानश उत्तम नेग - 589

    18:19 (IST)06 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: 8 जून से शुरू होगी री-चेकिंग की प्रक्रिया

    बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन असम, Assam Board 10th Result 2020 अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जो छात्र अपने परिणाम से खुश नहीं है वे आंसरशीट की री-चेकिंग के लिए 8 जून से आवेदन कर सकते हैं।

    17:48 (IST)06 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: सीएम सर्बानंद सोनोवाल किया ये ट्विट

    सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने एचएसएलसी परीक्षा के सफल छात्रों को बधाई दी।

    17:01 (IST)06 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने दी बधाई

    सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने एचएसएलसी परीक्षा के सफल छात्रों को बधाई दी। सीएम ने ट्वीट किया, "मेरे सभी युवा मित्रों को एचएसएलसी और एएचएम परीक्षा 2020 में उड़ान के लिए हार्दिक बधाई। आगे के उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।"

    16:25 (IST)06 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: मार्कशीट के बारे में ये है जरूरी जानकारी

    छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि असम एचएसएलसी रिजल्ट 2020 और असम एएचएम रिजल्ट 2020 मार्क शीट की हार्ड कॉपी उनके सम्बन्धित स्कूल द्वारा लॉक डाउन के बाद खुलने के बाद दी जाएगी।

    16:08 (IST)06 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: कुल 48,278 छाक्र फर्स्ट डिवीजन से पास

    95628 स्टूडेंट्स ने थर्ड डिवीजन के साथ परीक्षा पास की है, उसके बाद 77850 स्टूडेंट्स की सेकंड डिवीजन और 48278 स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिवीजन आई है।

    15:26 (IST)06 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: पिछले साल का पास प्रतिशत और टॉपर

    पिछले साल एचएसएलसी परीक्षा में 47.94 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। वहीं मेघश्री बोरा ने पिछले साल टॉप किया था। उन्होंने कुल 594 अंक हासिल किए थे।

    15:16 (IST)06 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: पिछले साल मई जारी हुए थे रिजल्ट

    इस साल कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से परीक्षा के परिणामों की घोषणा में देरी हुई है। वहीं अगर साल 2019 की बात करें तो असम में 10वीं के परिणाम 15 मई 2020 को घोषित किए गए थे।

    14:04 (IST)06 Jun 2020
    ऐसे करें SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 चेक

    ऊपर दिए गए किसी भी वेबसाइट पर जाएं। असम कक्षा 10 वीं / HSLC रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। आपका असम कक्षा 10 वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।

    13:51 (IST)06 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

    13:37 (IST)06 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 @sebaonline.org LIVE Updates: लड़कियों से ज्यादा लड़के पास

    लड़कों का पास प्रतिशत 66.93 प्रतिशत है जबकि लड़कियों पास प्रतिशत 62.91 है। संयुक्त रूप से, परीक्षा का पास प्रतिशत 64.80 प्रतिशत रहा।

    13:02 (IST)06 Jun 2020
    ऐसे करें SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 चेक

    ऊपर दिए गए किसी भी वेबसाइट पर जाएं.असम कक्षा 10 वीं / HSLC रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें.अपना रोल नंबर और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.आपका असम कक्षा 10 वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें.

    12:33 (IST)06 Jun 2020
    ये जिला रहा टॉपर

    राज्य का नालबाड़ी जिला 78.73 प्रतिशत पासिंग पर्सेंटेज के साथ टॉप पर है।

    12:01 (IST)06 Jun 2020
    SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 LIVE Updates: 48,278 फर्स्ट डिवीजन हासिल किया

    95628 स्टूडेंट्स ने थर्ड डिवीजन के साथ परीक्षा पास की है, उसके बाद 77850 स्टूडेंट्स की सेकंड डिवीजन और 48278 स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिवीजन आई है।