Assam Board 12th Results 2019: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) कक्षा 12 की परीक्षाओं का रिजल्‍ट शनिवार 25 मई को घोषित करेगा। इस वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार सुबह 9 बजे से आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। रिजल्‍ट जारी होने के बाद, छात्र hsinfo.in, ahsec.nic.in, indiaresults.com, knowyourresult.com, examresults.net, results.shiksha, exametc.com, schools9.com, assamresults.in, iresults.net, eduassam.com, assam.shiksha त‍था assamonline.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

AHSEC HSC परीक्षा के लिए कुल 2,42,843 उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं, जिनमें से 1,86,187 उम्मीदवार आर्ट्स स्ट्रीम में, 37,455 उम्मीदवार साइंस स्ट्रीम में और 18,291 उम्मीदवार कॉमर्स स्ट्रीम के लिए रजिस्‍टर्ड हैं। कॉमर्स स्ट्रीम के तहत लगभग 910 उम्मीदवार असम एचएस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। बोर्ड 14 मार्च, 2019 को परीक्षा पूरा होने के 71 दिनों के भीतर परिणाम घोषित करने जा रहा है। मूल्यांकन प्रक्रिया 48 मूल्यांकन केन्‍द्रों में पूरी हो चुकी है। परीक्षा 7 फरवरी से 14 मार्च, 2019 तक 772 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने एक मोबाइल एप्लिकेशन भी पेश किया है जिसके माध्यम से छात्र HSLC और उच्च मदरसा परीक्षा के लिए अपने परिणाम देख सकते हैं। छात्र Google Play स्टोर पर उपलब्ध कई अन्य रिजल्‍ट एप्लिकेशन के माध्यम से भी परिणामों की जांच कर सकते हैं। ऐप के माध्यम से परिणाम प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर ऐप्‍प पर प्रि-रजिस्‍टर करना होगा।