Assam Board AHSEC HS 12th Result 2020: असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, AHSEC ने आज सुबह 9 बजे उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12) परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं में उपस्थित हुए लगभग 2.34 लाख छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hsinfo.in, ahsec.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी। रिजल्‍ट अन्‍य प्राइवेट रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी रिलीज़ किया गया है।

Assam Board 12th Result 2020 Direct Link: Check Here

छात्र अपने ऑनलाइन रिजल्‍ट की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं जबकि स्‍कूल खुलने के बाद छात्रों को अपनी मार्कशीट मिल जाएगी। परिषद के अनुसार, HS मार्क शीट की हार्ड कॉपी स्कूलों तक पहुंचाई जाएगी, और छात्र अपने संबंधित संस्थानों से एकत्र कर सकते हैं। पिछले साल कुल 2.4 लाख छात्रों ने असम एचएस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो गया है और छात्रों को सलाह है कि वे ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

AHSEC Assam Board HS 12th Result 2020: Check Here

CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    20:42 (IST)25 Jun 2020
    Assam HS Class 12th Result 2020 LIVE Updates: जानिए कब और कहां मिलेगी मार्कशीट

    छात्र को स्‍कूल खुलने के बाद अपनी मार्कशीट मिल जाएगी। परिषद के अनुसार, HS मार्क शीट की हार्ड कॉपी स्कूलों तक पहुंचाई जाएगी।

    19:50 (IST)25 Jun 2020
    Assam HS Class 12th Result 2020 LIVE Updates: इन जिलों का रिजल्‍ट रहा है सबसे अच्‍छा

    शिवसागर जिला इस साल सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बना है। आर्ट्स स्‍ट्रीम में, दारंग 89.07 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला है, जिसके बाद शिवसागर 88.66 प्रतिशत है। कॉमर्स में, भले ही चिरांग (37 छात्र), वेस्ट के एंग्लोमग (केवल एक छात्र), और माजुली (27 छात्र) ने 100 प्रतिशत परिणाम दिया है, मगर शिवसागर को 95.50 प्रतिशत पास प्रतिशत मिला है। 95.97 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस स्‍ट्रीम में शिवसागर जिला अव्वल रहा है।

    18:57 (IST)25 Jun 2020
    Assam HS Class 12th Result 2020 LIVE Updates: ये हैं स्‍ट्रीम वाइस 12वीं के टॉपर्स

    साइंस-अबिनाश कलीत (486/500)- 97.2%

    कॉमर्स -कृष्‍णा माहेश्‍वरी (471/500)- 94.2%

    ऑर्ट्स- पुबाली देका, श्रद्धा बोगोहें (481/500)- 96.2%

    18:34 (IST)25 Jun 2020
    Assam HS Class 12th Result 2020 LIVE Updates: पासिंग मार्क्‍स और डिस्टिंक्‍शन

    असम उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक प्रत्येक विषय में 20 अंक हैं। यदि छात्र 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं, तो उन्‍हें डिस्टिंक्‍शन माना जाता है। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव हो गया है।

    18:07 (IST)25 Jun 2020
    रिजल्‍ट चेक करने का लिंक एक्टिव

    बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in पर रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र फौरन बताई गई वेबसाइट पर विजिट करें अपना रिजल्‍ट चेक करें।

    17:46 (IST)25 Jun 2020
    SMS पर रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

    रिजल्‍ट मोबाइल पर भी घर बैठे बगैर इंटरनेट के ही प्राप्‍त हो जाएगा।

    BSNL यूजर्स SEBA12 लिखकर 57766 पर भेजें

    Idea/Jio/Videocon यूजर्स AS12 लिखकर 58888111 पर भेजें

    Airtel यूजर्स AS12 लिखकर 5207011 पर भेजें

    16:58 (IST)25 Jun 2020
    Assam HS Class 12th Result 2020 LIVE Updates: तीनों स्ट्रीम में कुल इतने छात्र

    आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम में कुल मिलाकर हायर सेकंडरी की परीक्षा में लगभग 2.34 लाख छात्र उपस्थित हुए हैं जिनका रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ है।

    16:15 (IST)25 Jun 2020
    Assam HS Class 12th Result 2020 LIVE Updates: साइंस स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट

    कुल 88.06 प्रतिशत छात्रों ने साइंस स्ट्रीम की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अबिनाश कालिता 486 अंकों (97.2 प्रतिशत) के साथ साइंस स्‍ट्रीम में टॉप किया है। परीक्षा में कुल 39,574 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

    15:42 (IST)25 Jun 2020
    Assam HS Class 12th Result 2020 LIVE Updates: कुल 1.6 लाख छात्रों ने दी थी आर्ट्स स्ट्रीम में परीक्षा, ये रहा रिजल्ट

    कुल 78.28 प्रतिशत छात्रों ने आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है। 481 अंक (96.2 प्रतिशत) के साथ ह्यूमेनिटीज़ से पुबली डेका और श्रद्धा बोगाहिन अव्वल रहीं। परीक्षा में कुल 1.6 लाख (1,68,367) अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

    14:14 (IST)25 Jun 2020
    Assam HS Class 12th Result 2020: 17 हजार छात्रों को फर्स्‍ट डिवीज़न

    कुल 16,928 छात्रों ने फर्स्‍ट डिवीजन प्राप्‍त की है, जबकि 14,747 छात्रों ने सेकेण्‍ड डिवीजन हासिल की है और 3,172 छात्र थर्ड डिवीजन पास हुए हैं।

    13:49 (IST)25 Jun 2020
    SMS पर रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

    BSNL यूजर्स SEBA12 लिखकर 57766 पर भेजें
    Idea/Jio/Videocon यूजर्स AS12 लिखकर 58888111 पर भेजें
    Airtel यूजर्स AS12 लिखकर 5207011 पर भेजें
    रिजल्‍ट मोबाइल पर भी घर बैठे बगैर इंटरनेट के ही प्राप्‍त हो जाएगा।

    13:20 (IST)25 Jun 2020
    मोबाइल ऐप्‍प पर रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

    यदि छात्र आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in पर रिजल्‍ट चेक करने में असमर्थ हैं, तो वे बोर्ड के आधिकारिक 'Upolobdha' को डाउनलोड कर उसकी मदद से रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। ऐप्‍प मोबाइल प्‍लेस्‍टोर पर डाउनलोड करने के लिए मौजूद है।

    12:54 (IST)25 Jun 2020
    Assam HS Class 12th Result 2020: मुख्‍यमंत्री ने दी छात्रों को बधाई

    मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रिजल्‍ट जारी होने पर छात्रों को बधाई दी है।

    12:20 (IST)25 Jun 2020
    Assam HS Class 12th Result 2020: इन जिलों का रिजल्‍ट रहा है सबसे अच्‍छा

    शिवसागर जिला इस साल सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बना है। आर्ट्स स्‍ट्रीम में, दारंग 89.07 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला है, जिसके बाद शिवसागर 88.66 प्रतिशत है। कॉमर्स में, भले ही चिरांग (37 छात्र), वेस्ट के एंग्लोमग (केवल एक छात्र), और माजुली (27 छात्र) ने 100 प्रतिशत परिणाम दिया है, मगर शिवसागर को 95.50 प्रतिशत पास प्रतिशत मिला है। 95.97 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस स्‍ट्रीम में शिवसागर जिला अव्वल रहा है।

    11:49 (IST)25 Jun 2020
    इन वेबसाइट पर मौजूद है रिजल्‍ट चेक करने का लिंक

    रिजल्‍ट आज 25 जून को सुबह 9 बजे घोषित किए गए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in, resultsassam.nic.in के माध्यम से परिणामों की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा, परिणाम examresults.net और indiaresults.com पर भी उपलब्ध हैं।

    11:20 (IST)25 Jun 2020
    इतने स्‍टूडेंट्स को मिली है फर्स्‍ट डिवीज़न

    कुल 16,928 छात्रों ने फर्स्‍ट डिवीजन प्राप्‍त की है, जबकि 14,747 छात्रों ने सेकेण्‍ड डिवीजन हासिल की है और 3,172 छात्र थर्ड डिवीजन पास हुए हैं।

    10:48 (IST)25 Jun 2020
    Assam HS Class 12th Result 2020: ये हैं स्‍ट्रीम वाइस 12वीं के टॉपर्स

    साइंस
    अबिनाश कलीत (486/500)- 97.2%
    कॉमर्स
    कृष्‍णा माहेश्‍वरी (471/500)- 94.2%
    ऑर्ट्स
    पुबाली देका, श्रद्धा बोगोहें (481/500)- 96.2%

    10:21 (IST)25 Jun 2020
    साइंस स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट

    कुल 88.06 प्रतिशत छात्रों ने साइंस स्ट्रीम की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अबिनाश कालिता 486 अंकों (97.2 प्रतिशत) के साथ साइंस स्‍ट्रीम में टॉप किया है। परीक्षा में कुल 39,574 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

    09:49 (IST)25 Jun 2020
    कॉमर्स स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट

    कुल 88.18 प्रतिशत छात्रों ने कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा पास की है। कृष्णा माहेश्वरी कॉमर्स में 471 अंकों (94.2 प्रतिशत) के साथ टॉप पोजिशन पर हें। परीक्षा में कुल 17,713 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

    09:37 (IST)25 Jun 2020
    आर्ट्स स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट

    कुल 78.28 प्रतिशत छात्रों ने आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है। 481 अंक (96.2 प्रतिशत) के साथ ह्यूमेनिटीज़ से पुबली डेका और श्रद्धा बोगाहिन अव्वल रहीं। परीक्षा में कुल 1.6 लाख (1,68,367) अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

    09:25 (IST)25 Jun 2020
    Assam HS Class 12th Result 2020: अबिनाश बने हैं टॉपर

    रिजल्‍ट जारी होने के बाद, साइंस स्‍ट्रीम के अबिनाश कलीत ने 500 में से 486 नंबर लाकर टॉप किया है।

    09:18 (IST)25 Jun 2020
    एक क्लिक में चेक करें रिजल्‍ट

    जो छात्र अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट से नहीं चेक कर पा रहे वे फौरन अपने रिजल्‍ट की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

    09:11 (IST)25 Jun 2020
    Assam HS Class 12th Result 2020 Declared: इन स्‍टेप्स को फॉलो कर चेक करें रिजल्‍ट

    स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- ahsec.nic.in पर जाएं।
    स्‍टेप 2: होमपेज पर कक्षा 12 रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 3: पंजीकरण संख्या, रोल नंबर दर्ज करें।
    स्‍टेप 4: परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
    स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

    09:01 (IST)25 Jun 2020
    Assam HS Class 12th Result 2020: आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट जारी

    बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in पर रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र फौरन बताई गई वेबसाइट पर विजिट करें अपना रिजल्‍ट चेक करें।

    08:52 (IST)25 Jun 2020
    कहां मिलेगा रिजल्‍ट चेक करने का लिंक

    रिजल्‍ट आज 25 जून को सुबह 9 बजे घोषित किए जाएंगे। छात्र आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in, resultsassam.nic.in के माध्यम से परिणामों की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा, परिणाम examresults.net और indiaresults.com पर भी उपलब्ध होंगे।

    08:42 (IST)25 Jun 2020
    SMS पर रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

    BSNL यूजर्स SEBA12 लिखकर 57766 पर भेजें
    Idea/Jio/Videocon यूजर्स AS12 लिखकर 58888111 पर भेजें
    Airtel यूजर्स AS12 लिखकर 5207011 पर भेजें
    रिजल्‍ट मोबाइल पर भी घर बैठे बगैर इंटरनेट के ही प्राप्‍त हो जाएगा।

    08:32 (IST)25 Jun 2020
    Assam HS Class 12th Result 2020: पासिंग मार्क्‍स और डिस्टिंक्‍शन

    असम उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक प्रत्येक विषय में 20 अंक हैं। यदि छात्र 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं, तो उन्‍हें डिस्टिंक्‍शन माना जाता है। रिजल्‍ट कुछ ही देर में जारी होने वाले हैं।

    08:28 (IST)25 Jun 2020
    Assam HS Class 12th Result 2020: पिछले साल से बेहतर रिजल्‍ट की है उम्‍मीद

    पिछले साल कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों का रिजल्‍ट सबसे अच्छा था। कॉमर्स का पास प्रतिशत 87.59 था, जबकि साइंस का पास प्रतिशत 86.59 फीसदी और आर्ट्स छात्रों का पास प्रतिशत 75.14 फीसदी था। इस वर्ष पिछली बार से बेहतर रिजल्ट रहने की उम्‍मीद है।

    08:14 (IST)25 Jun 2020
    Assam HS Class 12th Result 2020: रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स

    स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- ahsec.nic.in पर जाएं।
    स्‍टेप 2: होमपेज पर कक्षा 12 रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 3: पंजीकरण संख्या, रोल नंबर दर्ज करें।
    स्‍टेप 4: परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
    स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

    07:59 (IST)25 Jun 2020
    मोबाइल ऐप्‍प पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

    यदि छात्र आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in पर रिजल्‍ट चेक करने में असमर्थ हैं, तो वे बोर्ड के आधिकारिक 'Upolobdha' को डाउनलोड कर उसकी मदद से रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। ऐप्‍प मोबाइल प्‍लेस्‍टोर पर डाउनलोड करने के लिए मौजूद है।

    07:45 (IST)25 Jun 2020
    Assam HS Class 12th Result 2020: इतने कैंडिडेट्स का रिजल्‍ट होना है जारी

    आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम में कुल मिलाकर हायर सेकंडरी की परीक्षा में लगभग 2.34 लाख छात्र उपस्थित हुए हैं जिनका रिजल्ट आज जारी होना है। रिजल्‍ट अब से कुछ ही देर में आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिए जाएंगे।