बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा गुरुवार (21/09/2017) को टीचर्स एलिजबिल्टी टेस्ट (टीईटी) के नतीजे घोषित कर दिए गए। इस परीक्षा में करीब पेपर 1 के लिए करीब 49,488 और पेपर 2 के लिए 1,64,00 छात्रों ने आवेदन दिया था। पेपर 1 की परीक्षाओं में केवल 17.47 और पेपर 2 में कुल 17.84 प्रतिशत छात्र ही पास हुए हैं। पेपर 1 परीक्षा में कुल 7,338 छात्र पास हुए हैं और 34,741 छात्र असफल हुए हैं। वहीं पेपर 2 परीक्षा में 20,113 छात्रा पास हुए हैं और अन्य असफल रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11,351 अभ्यर्थियों के नतीजे रद्द कर दिए गए थे क्योंकि उन्होंने परीक्षा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ओएमआर आन्सर शीट पर व्हाईटनर का इस्तेमाल किया था। वहीं बिहार TET 2017 में कक्षा I से V की श्रेणी में 7,338 अभ्यर्थी पास हुए, जबकि 20,113 अभ्यर्थी VI से VIII की श्रेणी में पास हुए।

परीक्षा के नतीजे एक प्रेस कांफ्रेंस कर बीएसईबी के चेयरमैन आनंद किशोर द्वारा जारी किए गए। आंनद किशोर ने बताया कि 11,351 छात्रों की परीक्षा रद्द की गई है क्योंकि उन्होंने ओएमआर उत्तर-पुस्तिका में कुछ मिटाने के लिए वाइटनर का इस्तेमाल किया था। बता दें कि इस परीक्षा में कई बदलाव भी किए गए थे और जिन छात्रों की परीक्षा रद्द की गई है उनमें वो छात्र भी शामिल है जिन्होंने इन नए नियमों की अनदेखी कर दी थी।

यदि आपने भी बिहार टीईटी की परीक्षा दी है और आपने अभी तक अपना रिजल्ट नहीं देखा है तो आप बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bsebonline.net पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस वेबसाइट के हॉम पेज पर आपको “BTET” का एक लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकों उसमें अपनी एनरोल्मेंट डिटेल भरनी होंगी। इन डिटेल को भरने के बाद आपके सामने आपका रिजल्ट होगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं या फिर उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।