APTET Result 2018, APTET 2018 Results, Andhra Pradesh TET Results 2018: Andhra Pradesh Teacher Eligibility Test यानी APTET-2018 के नतीजे आज जारी हो चुके हैं। सभी उम्मीदवार आज अपने रिजल्ट्स देख सकते हैं। नतीजे देखने के लिए आप cse.ap.gov.in और aptet.apcfss.in पर लॉगइन कर सकते हैं। चलिए सबसे पहले जानते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका। बताई गई वेबसाइट्स पर लॉगइन करें। APTET 2018 results, APTET results, APTET results लिंक पर क्लिक करें। अपना हॉल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें। नतीजे खुल जाएंगे। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। APTET 2018 परीक्षा 10 से 21 जून 2018 के बीच आयोजित हुई थी। परीक्षा का Paper I, 10 से 12 जून; Paper II, 13 से 19 जून और Paper II (B), 21 जून को आयोजित हुआ था। इस वर्ष कुल 3.97 लाख उम्मदीवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

APTET पास करने का क्राइटेरिया विभिन्न वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है। OC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पासिंग क्राइटेरिया 60 फीसदी है। वहीं BC वर्ग के लिए यह 50 फीसदी है। वहीं SC/ST/Differently-Abled (PH) & Ex-Servicemen वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 फीसदी मार्क्स का है। APTET के लिए इस वर्ष बड़ी तादाद में उम्मीदवारों ने आवेदन
किया था। राज्यभर में इस परीक्षा का आयोजन राज्य सरकार का स्कूली शिक्षा विभाग कराता है। यह एक कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होता है। राज्य में सरकारी या प्राइवेट स्कूल के कक्षा I से VIII का शिक्षक बनने के लिए इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य है।

RRB Recruitment 2018: 90,000 पदों पर भर्ती, जानिए CBT परीक्षा का पैटर्न, सिलेबस और सभी जरूरी डिटेल्स

Railway Recruitment 2018: खुशखबरी! रेलवे में 90,000 पदों की भर्ती परीक्षा के शेड्यूल का ऐलान जल्द