आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (APPSC) की तरफ से लगभग 740 पोस्ट के लिए नौकरी निकाली गई है। इस नोटिफिकेशन को गुरुवार (18 अगस्त) को जारी किया गया था। आंध्र प्रदेश में से तेलंगाना के अलग होने के बाद पहली बार सरकार की तरफ से नौकरी निकाली गई हैं। इस नोटिफिकेशन में बताया गया है कि सभी नौकरियां इंजीनियर की पोस्ट के लिए हैं। इसमें पंचायत राज, सड़क और इमारतें बनाने के विभाग में काम दिया जाएगा। आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (APPSC) के चेयरमैन उदयभास्कर की तरफ से एक बयान भी दिया गया है। उसमें उन्होंने कहा कि सभी पोस्ट के लिए अप्लाई करने की अधिकतम सीमा 40 साल होगी।

जारी की गई नोटिफिकेशन में बताया गया है कि फॉर्म 18 अगस्त से लेकर 21 सितंबर 2016 तक ही भरा जा रहा है। फार्म http://www.psc.ap.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है। नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले अपने बायोडाटा को http://www.psc.ap.gov.in पर जाकर रजिस्टर भी करना होगा। इसके लिए साइट पर, वन टाइम प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (OTPR) का इस्तेमाल करना होगा। साइट पर आए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन नौकरियों के लिए 3 नवंबर 2016 को एग्जाम होगा। एग्जाम से 7 दिन पहले हॉल टिकट साइट पर डाल दिया जाएगा। उसे वहां से डाउनलोड किया जा सकता है। पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। नौकरी के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 40 साल है। सभी नौकरियों में 37,100 से 91,450 के पे स्केल पर रखा जाएगा। कुल पोस्ट 748 हैं।

आंध्र प्रदेश पहले बड़ा राज्य था। 2014 में उससे तेलंगाना को बनाया गया। तेलंगाना भारत का 29वां राज्य है। फिलहाल हैदराबाद दोनों की राजधानी है। और अगले 8 सालों तक वही रहेगी।