Manabadi, AP Polycet 2018 Results, http://www.polycetap.nic.in, http://www.manabadi.com: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड इंस्टिट्यूट जल्द ही पॉलीटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे घोषित करेगा। उम्मीदवार अपने नतीजे ऑनलाइन polycetap.nic.in पर चेक कर सकेंगे। परीक्षा 27 अप्रैल 2018 को हुई थी। आइए सबसे पहले जानते हैं नतीजे ऑनलाइन चेक करने का तरीका। नतीजे देखने के लिए आपको वेबसाइट polycetap.nic.in पर विजिट करना होगा। नतीजे जारी होने पर आपको वेबसाइट पर ‘Polytechnic Common Entrance Test: 2018 Results’ लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई डिटेल्स सब्मिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। AP POLYCET परीक्षा के जरिए राज्य में इंजीनियरिंग, नॉन-इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्सेज के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन होता है।
परीक्षा देने के लिए आवेदक का 12वीं पास होना अनिवार्य है। AP POLYCET 2018 परीक्षा में 10वीं के फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित के सिलेबस से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में कुल 120 वैकल्पिक (MCQ) प्रश्न थे जिनके उत्तर देने के लिए परीक्षार्थियों को दो घंटे का समय मिलता है। आवेदक का SSC पास होना अनिवार्य है। SSC पास आंध्र प्रदेश/तेलंगाना या अन्य मान्यता प्राप्त सीनियर सेकेंड्री बोर्ड से होना चाहिए। CBSE, ICSE, NIOS, AP ओपन स्कूल सोसायटी (APOSS), से पास आउट भी आवेदन कर सकते हैं। SSC परीक्षा में उम्मीदवार का न्यूनतम 35 फीसदी मार्क्स हासिल करना अनिवार्य है। तभी वे आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जिन्हें अपनी SSC परीक्षा में सम्मिलित होना होता है।
