आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चरल एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2016 (AP EAMCET) के नतीजे सोमवार (9 मई) को शाम 5 बजे AP EAMCET की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षा 29 अप्रैल को जवाहरलाल नेहरू तकनीकी विश्वविद्यालय (JNTU) में आयोजित कराई गई थी।

Read Also: DHSE HSC Result 2016: केरल बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे, results.kerala.nic.in पर देखें

नतीजे देखने के लिए अभ्यर्थियों को apeamcet.org पर जाकर नाम, रोल नंबर तथा फोन नंबर तथा ई-मेल आईडी देने एंटर करनी होगी। जिसके बाद ‘सबमिट’ लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएंगे। अभ्यर्थी भविष्य में इसके इस्तेमाल के लिए नतीजे डाउनलोड या सेव कर सकते हैं।

Read Also: MBOSE Result 2016: मेघालय बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे, megresults.nic.in पर देखें

बता दें कि JNTU भारत के सबसे बड़े तकनीकी विश्वविद्यालयों में से एक है। यह हर साल AP EAMCET की परीक्षा आयोजित कराता है। यह परीक्षा इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट कोर्सेज से एडमिशन के लिए होती हैं। लगभग 273 कॉलेज JNTU से एफिलेटेड हैं।