AP EAMCET Exam Result: आंध्र प्रदेश EAMCET परीक्षा का परिणाम संभवत: मई माह के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। रिजल्ट पहले आज जारी होना था लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करने में हो रही देरी के संबंध में आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने एपी ईएएमसीईटी के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, sche.ap.gov.in/eamcet से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 20 से 23 अप्रैल, 2019 तक आयोजित की गई थी और AP EAMCET परिणाम मई के मध्य में जारी होने की उम्मीद है। रिजल्ट अन्य वेबसाइट जैसे vidyavision.com, manabadi.com, manabadi.co.in और schools9.com पर भी उपलब्ध होंगे।
आंध्र प्रदेश राज्य के विश्वविद्यालय / निजी कॉलेजों में जारी विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर साल, AP EAMCET परीक्षा जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेएनटीयू), काकीनाडा की ओर से संचालित की जाती है। यह दो सत्रों में आयोजित एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा है। पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक अयोजित किया जाता है।
पिछले वर्ष, इंजीनियरिंग स्ट्रीम में 78.24 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए जबकि तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EMCET) 2018 में 90.72 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। रिजल्ट के संबंध में सूचना आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है। छात्र sche.ap.gov.in पर विजिट कर सूचना पढ़ सकते हैं।
