ANTHE 8th, 9th Class Result 2018: कक्षा 8 और 9 के लिए Aakash National Talent Hunt Exam, ANTHE का रिजल्ट आज 13 नवंबर को जारी किया जाएगा। रिजल्ट शाम को 6 बजे जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट aakash.ac.in पर देख सकते हैं। स्कॉलरशिप के लिए यह एग्जाम 28 अक्टूबर को कराया गया था। आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 10 वीं क्लास के लिए ANTHE 2018 का रिजल्ट 9 नवंबर को जारी कर दिया गया था। Aakash Educational Services Limited (AESL) की तरफ से 100 फीसदी तक की स्कॉलशिप या कैश स्कॉलरिशप अवॉर्ड दिए जाते हैं।
Aakash National Talent Hunt Exam (ANTHE) में स्टूडेंट्स की नॉलेज जानने के लिए 360 नंबर के बहुविकल्पीय सवाल पूछे गए थे। इसमें 20 नंबर के मेंटल एबिलिटी के सवाल थे। गणित के 25 नंबर के सवाल थे। वहीं 45 नंबर के साइंस (फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी) से सवाल पूछे गए। इस एग्जाम के लिए 2 घंटे का समय दिया गया था। इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं थी। इस एग्जाम में 8वीं, 9वीं और दसवीं के टॉप 50 स्टूडेंट्स को 100 फीसदी स्कॉलरशिप दी जाएगी। आकाश इंस्टिट्यूट पूरे भारत में 23 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में टैलेंट हंट एग्जाम आयोजित किया था।

