उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2017 का आयोजन 15 अक्टूबर, 2017 को किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परीक्षा की उत्तर कुंजी (आन्सर की) 17 अक्टूबर, 2017 को जारी की जा सकती है। लेकिन इसी बीच यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की वेबसाइट डाउन हो गई है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in ‘नॉट रिस्पॉन्डिंग’ का स्टेटस शो कर रही है। सभी उम्मीदवार upbasiceduboard.gov.in पर परीक्षा की उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं। वहीं उत्तर कुंजी जारी होने के साथ ही असहमति दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। बता दें इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 5 अक्टूबर, 2017 को ही जारी कर दिए गए थे।
बता दें UPTET 2017 के लिए लगभग 10,09,347 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से लगभग 32,587 एप्लीकेशन्स रद्द भी हुईं। इन एप्लीकेशन्स के रद्द होने के बाद परीक्षा में लगभग 9.76 लाख उम्मीदवारों के बैठने का अनुमान है। इसके अलावा UPTET परीक्षा में दो पेपर हुए थे। पेपर 1, कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षक उम्मीदवारों के लिए और पेपर 2 में कक्षा 6 से 8वीं के शिक्षक उम्मीदवारों के लिए सवाल पूछे गए थे। सभी सवाल वैकल्पिक (ऑब्जेक्टिव) टाइप थे। परीक्षा का आयोजन लगभग 1,634 परीक्षा केंद्रो पर हुआ था। बता दें राज्य में शिक्षक बनने के लिए UPTET पास करना जरूरी है।
ऐसे चेक करें उत्तर कुंजी
Step 1: सबसे पहले upbasiceduboard.gov.in पर जाएं
Step 2: वेबसाइट पर answer keys के लिंक पर क्लिक करें
Step 3: एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, यही उत्तर कुंजी है
Step 4: डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं