बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती होनी है। 9,900 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 15 और 22 अक्टूबर, 2017 को हुई थी। भर्ती का नोटिफिकेशन सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल द्वारा जारी किया गया था। वहीं परीक्षा समाप्त होने के बाद अब उत्तर कुंजी जारी होनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कुंजी नवंबर महीने में जारी हो सकती है। हालांकि उत्तर कुंजी जारी होने को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा अभी तक नहीं हुई है। अनुमान है कि उत्तर कुंजी नवंबर के पहले हफ्ते में जारी हो सकती है। बता दे कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा बीते 15 और 22 अक्टूबर को हुई थी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 सितंबर, 2017 को जारी हुए थे। सभी उम्मीदवार वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर उत्तर कुंजी चेक कर सकेंगे। चलिए बताते हैं कैसे आप उत्तर कुंजी देख सकेंगे।

कॉन्स्टेबल भर्ती
गौरतलब है 9,900 पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन 2 चरणों में होना है। लिखित परीक्षा के बाद भर्ती का पहला चरण पूरा हो गया है। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार दूसरे चरण में होने वाले 100 मार्क्स के फिजिकल इवैलुएशन टेस्ट (PET) में हिस्सा लेंगे। इसमें रेस, शॉट पुट, हाई जम्प राउंड कम्पटीशन होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट (PET) के आधार पर तैयार की जाएगी। बता दें लिखित परीक्षा में पास होने के लिए 100 में से न्यूनतम 30 मार्क्स हासिल करना जरूरी है।

ऐसे चेक कर सकेंगे उत्तर कुंजी

Step 1: वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं

Step 2: होम पेज पर ही आपको उत्तर कुंजी का लिंक नजर आएगी

Step 3: लिंक पर क्लिक करें और आगे का प्रोसीजर फॉलो करें

Step 4: इसके बाद आप उत्तर कुंजी को देख सकेंगे