SEBA HSLC Compartment Result 2017: असम शिक्षा बोर्ड एचएसएलसी 2017 कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं और परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा के नतीजे 18 अगस्त को जारी किए जाने थे और जारी कर दिए गए हैं। बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट आज 11 बजे तक जारी किए जा सकते हैं और 11 बजे जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं, जहां से सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं। एसईबीए ने जुलाई में 27 से 31 तारीख तक इस परीक्षा का आयोजन किया था। बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन दोपहर और शाम की शिफ्ट में किया था।
नोटिफिकेशन में एसईबीए ने कहा है कि परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार केंद्रों पर 22 अगस्त से पहले सभी उम्मीदवारों की मार्कशीट आदि भेज दी जाएगी।इससे पहले 17 फरवरी से 10 मार्च के बीच परीक्षा का आयोजन किया था और इसमें साढ़े तीन लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था और इस परीक्षा में असफल होने ववाले उम्मीदवारों ने सप्लीमेंट्री परीक्षा में भाग लिया था। अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।
