बेसिक स्कूल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट 2017 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार आज(4 जुलाई) खत्म हो गया है। कोटा विश्वविद्यालय ने आज पहले कॉलेज अलोटमेंट के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bstc2017.com पर जाकर ये सूची देख सकते हैं। इस अलोटमेंट के माध्यम से उम्मीदवारों को कॉलेज आंवटन को लेकर जानकारी मिल जाएगी और उम्मीदवार अपना एडमिशन करवाने के लिए तैयारी कर सकेंगे। इस परीक्षा में करीब 5 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था और इस कोटा विश्वविद्यालय ने राज्य सरकार की ओर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा इसी साल 30 अप्रैल को करवाई गई थी। परीक्षा के आयोजन के बाद 3 जून को परीक्षा के नतीजे जारी किए गए थे। इस परीक्षा के माध्यम से 18250 उम्मीदवारों को 292 कॉलेजों में दाखिले दिए जाएंगे। वहीं संस्कृत कोर्स में 16 कॉलेजों में 1220 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। काउंसलिंग की प्रक्रिया के अनुसार कॉलेजों का आंवटन उम्मीदवारों की ओर से भरे गए चॉइस, कैटेगरी, मार्क्स के आधार पर किया जाएगा। साथ ही कॉलेज आवंटन सीटों की उपलब्धता पर भी आधारित होगा।

अलोटमेंट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट www.bstc2017.com या www.bstc2017.org पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक कर, तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए कॉलेज आंवटन देख लें।