RBSE 12th Result 2018, BSER 12th Result 2018: राजस्थान बोर्ड ने 12वीं साइन्स और कॉमर्स की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी अब अपने रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। प्रेस वार्ता में राज्य शिक्षा मंत्री वसुदेव देवनानी ने नतीजे जारी किए। नतीजे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं और अब छात्र इन्हें ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। Rajasthan 12th results 2018 देखने के लिए विजिट करें बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर। इसके अलावा आप थर्ड पार्टी वेबसाइट indiaresults.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नतीजे देखने के लिए बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लॉगइन करें। RBSE 12th results 2018 के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सब्मिट करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे। डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
वहीं ऑनलाइन के अलावा नतीजे आप एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 12वीं साइन्स के विद्यार्थी- RESULT<space>RAJ12S<space>रोल नंबर- लिखकर 56263 पर एसएमएस करें। वहीं कॉमर्स के छात्र- RESULT<space>RAJ12C<space>रोल नंबर- लिखकर 56263 पर भेंजे। जानकारी के लिए आपको बता दें गत वर्ष कॉमर्स का पास पर्सेंटेज 90.88% और साइन्स का पास पर्सेंटेज 90.36% था। वहीं आर्ट्स का पासिंग पर्सेंटेज 89.05% था।
बता दें राजस्थान सेकेंडरी एजुकेशन ऐक्ट 1957 के तहत BSER की स्थापना 4 दिसंबर 1957 में हुई थी। बोर्ड की स्थापना पहले जयपुर में हुई जिसे बाद में 1961 में अजमेर शिफ्ट कर दिया गया। BSER कई परीक्षाएं आयोजित कराता है। इनमें कक्षा 9 की वोकेशनल, कक्षा 10 की सेकेंडरी और वोकेशनल, कक्षा 11 की वोकेशनल, 12वीं (आर्ट्स, कॉमर्स और साइन्स), प्रवेशिका परीक्षा 10वीं (संस्कृत शिक्षा), प्रवेशिका परीक्षा 10वीं (संस्कृत शिक्षा), स्टेट टैलेंट सर्च एग्जाम (STSE) Regular और नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम (NTSE) जैसी कई परीक्षाएं हैं। बोर्ड का काम राज्य में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने का है।

