- UP Board 12th Result 2018: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), यूपी बोर्ड ने रविवार यानि आज 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए। छात्र अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in, www.upresults.nic.in, http://www.upmspresults.up.nic.in और results.nic.in पर देख सकते हैं। अपने 12वीं के रिजल्ट को लेकर छात्र काफी उत्साहित हैं। इसके साथ ही जैसे-जैसे रिजल्ट का समय नजदीक आ रहा है वैसे ही छात्रों को घबराहट होने लगी है। यूपी बोर्ड द्वारा वेबसाइट्स पर अपलोड किया जाने वाला रिजल्ट अंतिम नहीं है। यह सिर्फ स्टूडेंट्स को उनके प्रदर्शन की सूचना देने के लिए है। इसे ओरिजिनल मार्कशीट की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। ओरिजिनल मार्कशीट बोर्ड द्वारा स्कूलों में भिजवाई जाती है।
छात्रों की यह घबराहट जायज है क्योंकि छात्र पूरे साल कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने के बाद छात्र परीक्षा देते हैं और उन्हें नतीजें आने पर उम्मीद होती है कि उन्होंने अच्छे अंक प्राप्त किए होंगे। सत्र 2017-18 के लिए कुल 66.37 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 12वीं के लिए 29,81,327 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। ‘एजुकेशन माफिया’ पर लगाम लगाने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 12,000 से घटाकर साढ़े 8 हजार कर दी गई थी। यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने रिजल्ट के समय की पुष्टि करते हुए कहा था कि पुनमूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है इसलिए रिकॉर्ड समय पर नतीजे घोषित किए जा रहे हैं ताकि छात्र विश्विद्यालयों में जल्दी ही दाखिला ले लें।
LIVE UPMSP, UP Board 10th, 12th Result 2018: यहां देखें यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के रिजल्ट
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट</strong>
1. नतीजे घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in और results.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद होम पेज पर UP Board Intermediate (Class XII) Examination – 2018 Results लिखा एक लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर करें।
3. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल या रजिस्ट्रेशन नंबर भरें।
4. इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंट भी निकाल लें ताकि भविष्य में काम आ सके।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) का मुख्यालय इलाहाबाद में है जिसे राज्य का एजुकेशन हब कहा जाता है। इसकी स्थापना 1921 में हुई थी। उससे पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराता था। 2017 में 10वीं के नतीजों में छात्राओं ने बाजी मारी थी। जहां 86.50 फीसदी लड़कियां पास होने में सफल रहीं, वहीं कुल 76.75 फीसदी लड़के भी पास हुए थे।
