Anna University UG, PG results 2019: अन्ना विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएट और पोस्‍टग्रेजुएट कार्यक्रमों की परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं। जो छात्र अप्रैल / मई में सेमेस्टर परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना स्कोर अन्ना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइटों aucoe.annauniv.edu, coe1.annauniv.edu तथा coe2.annauniv.edu पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में कम अंक प्राप्त किए हैं या वे अपने रिजल्‍ट से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। रीइवेल्‍युएशन के लिए आवेदन की तारीख बाद में जारी की जाएगी। रिजल्‍ट आज 28 जून को जारी किए गए हैं तथा रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है। अपना रिजल्‍ट फौरन चेक करने के लिए इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।

अन्ना यूनिवर्सिटी रिजल्‍ट 2019 चेक करने के स्‍टेप्‍स
स्‍टेप 1: बताए गए अन्ना विश्वविद्यालय के पोर्टल पर लॉगिन करें।
स्‍टेप 2: होमपेज पर, अन्ना विश्वविद्यालय / यूजी / पीजी अप्रैल / मई परीक्षा रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: आपको एक नए पृष्ठ पर रीडायरेक्‍ट कर दिया जाएगा।
स्‍टेप 4: लॉगिन करने के लिए अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्‍योरिटी कोड दर्ज करें।
स्‍टेप 5: आपका सेमेस्टर रिजल्‍ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्‍टेप 6: यदि आवश्यक हो, तो आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

अन्ना यूनिवर्सिटी परीक्षा सेमेस्टर मोड में एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। ऑड सेमेस्टर (1st, 3rd) परीक्षा नवंबर और दिसंबर में आयोजित की जाती हैं और इवेन सेमेस्‍टर (2nd, 4th) परीक्षा अप्रैल/ मई में आयोजित की जाती हैं। विश्वविद्यालय सेमेस्टर परीक्षा, कंट्रोलर ऑफ एग्‍जामिनेशन (COE) द्वारा नियंत्रित की जाती है। रीइवेल्‍युएशन परीक्षा के रिजल्‍ट सितंबर में जारी किए जाते हैं।