Anna University UG PG Results 2018-2019: अन्ना यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यह परीक्षाएं नवंबर और दिसंबर 2018 में आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं में करीब एक लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा है, वह अपना रिजल्ट aucoe.annauniv.edu, coe1.annauniv.edu और annauniv.edu पर चेक कर सकते हैं। जो परीक्षार्थी अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं या उनको लगता है कि उन्हें कम नंबर दिए गए हैं, वह पुनर्मूल्यांकन के लिए अर्जी लगा सकते हैं। इसके लिए बाद में तारीखें घोषित की जाएंगी।
How to Download Anna University UG, PG Results 2018: अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट annauniv.edu पर विजिट करें। ‘News’ टैब के तहत ‘Results’ पर क्लिक करें। ‘UG/PG – Nov/Dec 2018 Exam – Results available at coe1.annauniv.edu/coe2.annauniv.edu/aucoe.annauniv.edu’ पर क्लिक करें। आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और इमेज कोड (कैप्चा) भरने को कहा जाएगा। ये जानकारियां भरकर लॉगिन करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। आप चाहें तो रिजल्ट का एक प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

Highlights
अन्ना यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर 1, 3, 5 के लिए मार्च-अप्रैल में परीक्षा होती है जिसके नतीजे जून में घोषित किए जाते हैं। सेमेस्टर 2, 4 और 6 की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में होती हैं और जनवरी तक नतीजे आ जाते हैं।
अन्ना यूनिवर्सिटी ने साल 2011 से 2018 तक पुनर्मूल्यांकन के लिए इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स से 75 करोड़ से ज्यादा रुपए लिए। यूनिवर्सिटी ने बताया कि आंसर शीट की फोटोकॉपी के जरिए 28.82 करोड़ रुपए जुटाए गए, जबकि 46.65 करोड़ रुपए पुनर्मूल्यांकन से मिले।
अन्ना यूनिवर्सिटी की स्थापना 4 सितंबर 1978 में की गई थी। यह यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और साइंस में हायर एजुकेशन कराती है। यह यूनिवर्सिटी मद्रास के दो प्रसिद्ध टेक्नीकल इंस्टीट्यूट को एक साथ जोड़कर बनाई गई थी। इसके अंतर्गत तमिलनाडु राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थित 426 सेल्फ-फाइनेंसिंग इंजीनियरिंग कॉलेज, छह सरकारी कॉलेज और तीन सरकारी सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज आते हैं।
परिणाम घोषित होने के बाद, अभी वेबसाइट्स पर लोड ज्यादा है। ऐसे में कैंडिडेट्स को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अगर वेबसाइट न खुले या तत्काल रिजल्ट लोड न हो तो कुछ समय बाद प्रयास करें।