अन्ना यूनिवर्सिटी कुछ ही देर में तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन (TNEA) रैंक लिस्ट जारी करने वाली है। ये रैंक यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट tnea.ac.in पर जारी किए जाएंगे। वेबसाइट ठीक से चल नहीं रही, इसलिए अभ्यर्थी थोड़ा संयम से काम लें। TNEA काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मई से शुरू हुए थे और 31 मई को खत्म हुए थे। इस साल एडमिशन के लिए करीब 1.25 लाख स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है। द हिंदू के अनुसा, इनमें से 573 दिव्यांग जन हैं, 2105 उम्मीदवार स्पोर्ट्स श्रेणी से हैं और 2,027 उम्मीदवार पूर्व सेवारत अधिकारियों के पुत्र-पुत्रियां हैं। इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले इस बार सिंगल विंडो काउंसिलिंग से किए जाएंगे। काउंसिलिंग 27 जून से शुरू होगी। हम आपको काउंसिलिंग डेट्स से जुड़ी नवीनतम जानकारी देत रहेंगे।
TNEA रैंक लिस्ट चेक करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें:
स्टेप 1: ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट tnea.ac.in ओपन करें।
स्टेप 2: होमपेज पर, TNEA rank list सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: मांगी गई जानकारियां भरकर सबमिट करें।
स्टेप 4: रैंक लिस्ट देखें।
स्टेप 5: परिणाम का प्रिंट रख लें।
पिछले साल, करीब 1.31 लाख अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था। अन्ना यूनिवर्सिर्टी में एडमिशन मेरिट के आधार पर होता है। इसलिए जिन्होंने भी आवेदन किए हैं, उनकी योग्यताएं जांचने के बाद ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।