Anna University Revaluation Results Nov Dec 2018: जिन छात्रों ने अन्ना विश्वविद्यालय में यूजी/पीजी की परीक्षाएं दी हैं उन्हें यह खबर जरुर पढ़नी चाहिए। विश्वविद्यालय ने इन परीक्षा के परिणामों का ऐलान कर दिया है। परीक्षार्थी सभी परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि अन्ना विश्वविद्यालय ने वैरिटी द्वारा आयोजित सभी आधिकारिक वेबसाइटों पर इन परीक्षाओं के लिए पुनर्मूल्याकन परिणामों का ऐलान किया है। यह सभी पुनर्मूल्याकन परिणाम इन सभी वेबसाइटों पर चेक किए जा सकते हैं। coe1.annauniv.edum, coe2.annauniv.edu और aucoe.annauniv.edu
ऐसे चेक करें परिणाम
अन्ना विश्वविद्यालय की तरफ से घोषित किए गए परिणामों को चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को यह आसान स्टेप फॉलो करना होगा।
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aucoe.annauniv.edu पर जाएं।
– यहां ऊपर की ओर दिए गए विश्वविद्यालय परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
– यहां अपना पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
– इसके बाद मांगी गईं अन्य जानकारियां डालते हीं परिणाम आपके सामने होंगे।