आंध्र यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम ने सितंबर 2016 में आंध्र प्रदेश स्टेट एलीजबिलिटी टेस्ट (AP SET) का सफलतापूर्वक आयोजन किया था। इस परीक्षा में भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सहायक प्रोफेसर, लेक्चरार बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के नतीजे का बेसब्री से इंतजार था। उम्मीद की जा रही कि आंध्र यूनीवर्सिटी आज इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर देगी। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम आंध्र यूनीवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इस समय आंध्र यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर, लेक्चरार की भारी कमी है। इसलिए इनके डायरेक्ट रिक्रूटमेंट पर विचार किया जा रहा है। इसलिए APSET परीक्षा का आयोजन किया गया था। यूनीवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने आंध्र यूनीवर्सिटी, विशाखापट्टनम को तीन स्टेट एलीजबिलिटी टेस्ट कराने की अनुमति दी थी। ये स्टेट एलीजबिलिटी टेस्ट 3 साल में आयोजित किए जाएंगें। इस टेस्ट की शुरुआत 21 अप्रैल 2016 से हुई। आंध्र प्रदेश में 26 यूनीवर्सिटी, 146 सरकारी डिग्री कॉलेज और 1192 अन्य डिग्री कॉलेज हैं। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे। इससे पहले आंध्र यूनीवर्सिटी ने आंध्र प्रदेश स्टेट एलीजबिलिटी टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। इसके बाद भारी संख्या में लोगों ने इस परीक्षा में आवेदन किया था और परीक्षा दी थी। इस परीक्षा का विस्तृत विवरण इस प्रकार है-
विश्वविद्यालय का नाम- आंध्र यूनीवर्सिटी, विशाखापट्टनम
परीक्षा का नाम- आंध्र प्रदेश स्टेट एलीजबिलिटी टेस्ट (AP SET)
परीक्षा की तारीख- 11 सितंबर 2016
केटेग्री- रिजल्ट
अगर आपने आंध्र प्रदेश स्टेट एलीजबिलिटी टेस्ट (AP SET) के लिए आवेदन किया था और इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो इस तहर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं-
सबसे पहले आंध्र यूनीवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
वेबसाइट का होम पेज खोलें
APSET रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें
सभी जरूरी जानकारी भरें
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
इसके बाद अपना रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।
AP SET 2016: आंध्र यूनिवर्सिटी आज घोषित कर सकती है परिणाम
AP SET 2016: यूनीवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने आंध्र यूनीवर्सिटी, विशाखापट्टनम को तीन स्टेट एलीजबिलिटी टेस्ट कराने की अनुमति दी थी। ये स्टेट एलीजबिलिटी टेस्ट 3 साल में आयोजित किए जाएंगें।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
नई दिल्ली

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 19-10-2016 at 15:57 IST