डॉक्टर एबीजे अब्दुल कलाम टैक्नीकल यूनिवर्सिटी ने उत्तर प्रदेश एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म करते हुए वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इससे पहले विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर परीक्षा के एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक एक्टिवेट कर दिया था। साथ ही वेबसाइट पर घोषणा कर दी गई थी कि आज (11 अप्रैल 2017) को परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। अब उम्मीदवार एडमिट रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड के साथ फोटो आई कार्ड भी ले जाना आवश्यक होगा। इस एडमिट कार्ड के माध्यम से उम्मीदवार परीक्षा में भाग ले सकेंगे जो कि इसी महीने आयोजित किए जाने है। हर साल इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमें इंजीनियरिंग करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करते हैं। इसी क्रम में इस बार भी इस परीक्षा का आयोजन होना है।
अगर आप भी इस परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अंडर ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र की आवश्यकता होगी, जो कि जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।
बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 16, 22 और 23 अप्रैल 2017 को किया जाएगा और यह परीक्षा एपीटीयू यूनिवर्सिटी की ओर से करवाई जाएगा। बता दें कि परीक्षा प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बता दें कि इस परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा के एक हफ्ते पहले जारी कर दिए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए 20 मार्च 2017 तक आवेदन किए जा सकते थे और आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के नतीजों के आधार पर उन्हें कॉलेज बांटी जाएगी। वहीं परीक्षा होने के बाद 30 मई तक इस परीक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। इसकी डिग्री के आधार पर विद्यार्थी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेंगे।
अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद अंडर ग्रेजुएट के लिए एडमिट कार्ड और पीजी के लिए एडमिट कार्ड का ऑप्शन आएगा, जिसक पर क्लिक कर आपको मांगी गई जानकारी भरनी होगी। इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी, जो कि आवेदन करते वक्त आपको दिए गए होंगे। उसके बाद प्रक्रिया को फॉलो करते हुए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।