AIIMS MBBS Entrance Exam Result 2016: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) मंगलवार (14 जून) को एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे घोषित कर सकता है। परिणाम http://www.mbbs.aiimsexams.org पर जारी किए जाएंगे। इसके लिए एग्जाम 29 मई को करवाए गए थे। पूरे देश के सात एम्स संस्थानों में 672 एमबीबीएस की सीटों के लिए लाखों उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया था। एम्स संस्थान नई दिल्ली, भोपाल (मध्यप्रदेश), भुवनेश्वर (ओडिशा), जोधपुर (राजस्थान), पटना (बिहार), रायपुर (छत्तीसगढ़) और ऋषिकेश (उत्तराखंड) में स्थित हैं। पिछले साल नतीजे 18 जून को जारी कर दिए गए थे।

एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए 4, 5 और 6 जून से काउंसलिंग शुरू होगी। दूसरी और तीसरी काउंसलिंग अगस्त महीने में होगी।

AIIMS Result 2016: एम्स केवल उन्हीं उम्मीदवारों का नतीजे घोषित करेगा, जिन्हें एग्जाम पास मार्क्स मिले हैं। जनरल जनरल के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 50 फीसद, ओबीसी के लिए 45 फीसद और एससी/एसटी के लिए 40 फीसद तय है। इससे कम नंबर पाने वाले उम्मीदवारों के नतीजे जारी नहीं किए जाएंगे।

ऐसे चेक करें AIIMS MBBS Result 2016-
-एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mbbs.aiimsexams.org पर जाएं।
-होमपेज पर दिए गए Result टैब पर क्लिक करें
-वहां दिए गए AIIMS MBBS Entrance Exam Result 2016 लिंक पर क्लिक करें
-पेज पर मांगी गईं जानकारी डालें।
-आपका नतीजा आपके सामने स्क्रीन पर होगा।
-अपने रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें।

एजुकेशन से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें