AIIMS MBBS Admit Card 2018: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स ने गुरुवार को AIIMS MBBS 2018 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन AIIMS की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए लॉगइन करें वेबसाइट aiimsexams.org पर। आपको बता दें AIIMS MBBS 2018 Entrance Exam के लिए नोटिफिकेशन फरवरी 2018 में जारी किया गया था। आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2018 तक चली थी। परीक्षा 26 और 27 मई 2018 को दो सत्रों में होगी। परीक्षा ऑनलाइन बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में ली जाएगी। परीक्षा क्वॉलिफाई करने वालों को नई दिल्ली और अन्य 8 AIIMS के MBBS कोर्स में दाखिले मिलेगा। नई दिल्ली AIIMS के अलावा पटन, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटूर (आंध्र प्रदेश) और नागपुर (महाराष्ट्र) AIIMS में दाखिले के होने हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड- प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आप www.aiimsexams.org पर विजिट करें। एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई डिटेल्स सब्मिट कर लॉगइन करें। आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। परीक्षा भवन में एडमिट कार्ड के बिना एंट्री नहीं मिलेगी। अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
बता दें परीक्षा केंद्र चुनने से संबंधित जरूरी जानकारी भी AIIMS MBBS 2018 के नोटिफिकेशन में उपलब्ध है। इसे आप http://www.aiimsexams.org पर चेक कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र ‘पहले आओ पहले पाओ’ की तर्ज पर एलॉट किए गए हैं। परीक्षा केंद्र और परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी आपके एडमिट कार्ड पर दर्ज होगी। AIIMS द्वारा दाखिले की लगभग 807 सीट्स ऑफर की जाएंगी। परीक्षा के नतीजे जून 2018 में जारी होने की उम्मीद है।

