AIIMS MBBS 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन नवंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होना था लेकिन अभी तक यह शुरू नहीं हुआ है। वहीं अब माना जा रहा है कि आगामी सप्ताह से रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हो जाएगा। AIIMS MBBS 2019 के लिए दो चरणों में रजिस्ट्रेशन होगा। नए रजिस्ट्रेशन मॉडल के तहत सबसे पहले उम्मीदवारों का बेसिक रजिस्ट्रेशन पूरा होगा। यह परीक्षा से लगभग 6 महीने पहले कराया जाएगा। इसके बाद फाइनल रजिस्ट्रेशन परीक्षा से कुछ महीने पहले पूरा करना होगा। एक बार बेसिक रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद उम्मीदवार को बार-बार इसे नहीं कराना पड़ेगा। बेसिक रजिस्ट्रेशन लाइफटाइम के लिए वैलिड रहेगा।
बेसिक रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको कोई फीस नहीं भरनी पड़ेगी। बेसिक रजिस्ट्रेशन में सबमिट की गई डिटेल्स और इमेजिस के करेक्शन के लिए भी उम्मीदवारों को समय मिलेगा। उम्मीदवारों को इसकी जानकारी भी दी जाएगी कि उनके रजिस्ट्रेशन स्वीकार्य हुए या नहीं। बेसिक रजिस्ट्रेशन डिटेल्स को एक यूनिक आईडी नंबर से स्टोर किया जाएगा। All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, AIIMS MBBS 2019 की परीक्षा की संभावित तिथियां 25 और 26 मई 2019 है। वहीं PG admissions के लिए परीक्षा 5 मई 2019 से शुरू होने की संभावना है। M.Sc और Biotechnology के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 29 जून 2019 को होगी। नतीजे 5 जुलाई 2019 तक जारी होने की संभावना है।
AIIMS MBBS 2018: बता दें AIIMS MBBS 2018 entrance examination results जून 2018 में जारी किए गए थे। AIIMS MBBS 2018 entrance examination के लिए 4,52,931 उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे जिनमें से 3,74,520 परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा 7,617 उम्मीदवारों ने क्वॉलिफाई की थी।
