ऑल इंडिया कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट (AICET) ने परीक्षा तारीख की घोषणा कर दी है। परीक्षा की तारीख की घोषणा AICET की आधिकारिक वेबसाइट पर की गई। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करके अंडरग्रेजुएट और ग्रैजुएट प्रोग्राम्स में दाखिला लिया जाता है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। इस परीक्षा के तहत इन कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है-

फैशन टेक्नोलॉजी
प्रोफेशनल डिप्लोमा इन फैशन टेक्नोलॉजी
अडवांस्ड डिप्लोमा इन फैशन टेक्नोलॉजी
BTEC – HND इन फैशन एंड टेक्सटाइल
एडवर्टाइजिंग एंड ग्राफिक डिजाइनिंग
प्रोफेशनल डिप्लोमा इन विजुअल कम्यूनिकेशन
अडवांस्ड डिप्लोमा इन एडवर्टाइजिंग एंड ग्राफिक डिजाइनिंग
मीडिया एंड मास कम्यूनिकेशन
प्रोफेशनल डिप्लोमा इन मास कम्यूनिकेशन
अडवांस्ड डिप्लोमा इन मीडिया प्रोडक्शन
प्रोफेशनल डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट
एमबीए इन स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट
इस परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी AICET की आधिकारिक वेबसाइट wlci.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2016 है। इस परीक्षा का आयोजन जनवरी 2017 में किया जाएगा। लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू मई 2017 में किए जाएंगे। इस परीक्षा का परिणाम मई 2017 में घोषित किया जाएगा। उपरोक्त कोर्स के अलावा बीए ऑनर्स इन इंटरनेशनल बिजनेस, बीबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस जैसे कोर्स भी किए जा सकते हैं।

वीडियो: उत्तर प्रदेश: बीजेपी की ‘परिवर्तन यात्रा’ में बार डांसर्स ने लगाए ठुमके

आपको बता दें कि ऑल इंडिया कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट एक महत्वपूर्ण परीक्षा है जिसमें देश भर से विद्यार्थी अलग अलग कोर्स में दाखिले के लिए परीक्षा में शामिल होते हैं। देश भर से बड़ी तादाद में अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाता है जिसके बाद उन्हें अलग अलग कोर्स में दाखिले के लिए चयनित किया जाता है।