बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) आज, 15 नवंबर को अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE 20) के एडमिट कार्ड जारी करेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, एडमिट कार्ड किस समय जारी होगा, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

30 नवंबर को होगी परीक्षा

AIBE 20 परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड साथ ले जाना अनिवार्य है।

AIBE 20 admit card 2025 कैसे करें डाउनलोड ?

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 20 एडमिट कार्ड 2025 को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

स्टेप 1. AIBE 20 की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध AIBE 20 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपनी लॉगइन जानकारी दर्ज करें।

स्टेप 4. दिखाई दे रहा एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और नाम, फोटो, सिग्नेचर जैसी सभी जानकारी चेक करें।

स्टेप 5. परीक्षा दिवस के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर रखें।

पासिंग मार्क्स

सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: 45% अंक

एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए: 40% अंक

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड जारी होते ही उसे डाउनलोड कर सभी विवरण अच्छी तरह जांच लें ताकि परीक्षा के दिन किसी तरह की परेशानी न हो।